History sheet of murder accused Pradhan and his brothers opened | हत्यारोपित प्रधान व उसके भाइयों की खुली हिस्ट्रीशीट: कोर्ट आते समय झिनकू दूबे की कर दी गई थी हत्या – Gorakhpur News
गोला क्षेत्र में धौरहरा के ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे, उनके दो भाइयों व एक साथी की हिस्ट्री शीट खोली गई है। रामेश्वर की फोटो
गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र में झिनकू दूबे की हत्या के आरोपित ग्राम प्रधान के भाइयों, साजिश रचने वाले ग्राम प्रधान सहित 4 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गोला पुलिस ने रविवार को यह प्रक्रिया पूरी की। इनमें धौरहरा के प्रधान रामेश्वर दूबे, उसके भाइयों परमेश
.
घटना के दो दिन बाद पुलिस ने प्रधान के दो भाइयों व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पहले से दर्ज हैं केस अब इन चारों बदमाशों की हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। प्रत्येक की निगरानी के लिए एक-एक बीट पुलिस की डयूटी लगाई जाएगी। गोला थाना के प्रभारी ने बताया कि ग्राम प्रधान परमेश्वर दूबे पर 5,परमेश्वर दूबे पर 5, तारकेश्वर नाथ दूबे पर 6 और पांडेपार उर्फ डडवा के राजकुमार यादव पर 10 केस दर्ज हैं। पहले से देते थे धमकी, झिनकू ने छोड़ दिया था घर झिनकू दूबे की बहू गुड़िया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि धौरहरा का ग्राम प्रधान अपराधी प्रवृत्ति का है। एक माह पूर्व प्रधान के भाई तारकेश्वर, परमेश्वर व पिता विजय शंकर दुबे ने उनके घर में घुस कर मारपीट की थी। इसी मामले में ससुर झिनकू दुबे ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इससे नाराज होकर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। जानमाल के डर से गांव छोड़ दिया था।
13 दिसंबर को ससुर के साथ कोर्ट में गवाही देने जा रही थी। अभी जानीपुर से आगे देवकली पेट्रोल पंप के पहले पहुंचे थे कि तारकेश्वर, परमेश्वर व दो अज्ञात व्यक्तियों ने चार पहिया वाहन से उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। इसके बाद वे स्कार्पियो से उतरे और ससुर को पीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।