Traffic rules were flouted, VIDEO | यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां, VIDEO: श्रावस्ती में पिकअप के बाहर चमगादड़ की तरह लटकी सवारियां, जान से खिलवाड़ – Shrawasti News
पवन वर्मा | श्रावस्ती4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यातायात नियमों की उड़ाई गयी धज्जियां, VIDEO।
श्रावस्ती जिले में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना का मामला सामने आया है। भिनगा कस्बे के खैरी मोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक पिकअप वाहन में कई सवारियां चमगादड़ की तरह लटकी हुई दिखाई दे रही हैं। चालक सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा है, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है।
दरअसल मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिन्हा के आदेश और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जिले में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन और अन्य सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के चलने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
ट्राफिक पुलिस ने की कार्रवाई।
वहीं यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकतम जुर्माना वसूला है। साथ ही, आम जनता को 8 मार्च 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिसमें लंबित चालान और अन्य मामलों का निपटारा किया जाएगा।जबकि लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं हादसे को दावत देने के बराबर है