LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

TVS Apache RTR 160 4v Bike: ‘बाहुबली’ है TVS की इस बाइक का इंजन…फीचर्स धमाकेदार-लुक भी स्टाइलिश, कीमत नहीं ज्यादा


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:January 22, 2025, 09:54 IST

TVS Apache RTR 160 4v Bike: टीवीएस की धमाकेदार बाइक इन दिनों लोगों का दिल जीत रही है. इस बाइक का इंजन और फीचर्स इसे सबसे खास बनाते हैं.

X

अपाचे आरटीआर 160

TVS Apache RTR 160 4v Bike: भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टीवीएस ने अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक अपाचे आरटीआर का नया सेगमेंट आजमगढ़ में लॉन्च कर दिया है. टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 4V का यह एक अपडेटेड वर्जन है, जो अब आजमगढ़ में भी उपलब्ध हो चुका है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए रखी गई है. अपाचे स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में मौजूद है जो युवाओं को बेहद पसंद आती है.

अपने अट्रैक्टिव स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के कारण टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. इसमें नया ग्रे और रेड कलर स्कीम जोड़ा गया है, जो इसे एक नया लुक देता है. साथ ही, नए गोल्डन-कलर के फ्रंट फोर्क्स इसकी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक को बढ़ा देता है.

दमदार और पावरफुल इंजन
अपाचे RTR 160 4V में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 17.55 Bhp की पावर और 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह इंजन 5-स्पीड गियर के साथ आता है. कंपनी की तरफ से परफॉर्मेंस के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फीचर्स की बात करें तो यह बाइक अपने सेगमेंट में दमदार साबित होती है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स, डिजिटल क्लस्टर, टीवीएस SmartXonnect के साथ वॉयस असिस्ट और ग्लाइड-थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) जैसे फीचर भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO

फीचर्स और तकनीक
इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नए USD (अपसाइड डाउन) फ्रंट शॉकर्स का इस्तेमाल है, जो इसके सस्पेंशन को और बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा, इसमें पिछली तरह ही मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS(Anti lock braking system) का सेटअप भी मौजूद है. ये सभी फीचर्स 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर फिट किए गए हैं. अपने नए अपडेट्स के साथ, यह बाइक इस सेगमेंट में और भी बेहतरीन विकल्प के रूप में बनाई गई है. अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और फीचर-लोडेड बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.


Location :

Azamgarh,Uttar Pradesh

First Published :

January 22, 2025, 09:53 IST

homeauto

‘बाहुबली’ है TVS की इस बाइक का इंजन…फीचर्स धमाकेदार-लुक भी स्टाइलिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *