LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

भारत से दोपहिया वाहनों की लड़ाई में कैसे हारा चीन, बड़े मार्केट के बावजूद बाइक की डिमांड क्यों घटी, जानिए वजह




हाइलाइट्स

चीन में घटी दोपहिया वाहनों की बिक्री.इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की अधिक रही डिमांड.चीनी कंपनियां दूसरे बाजारों में भी हुईं कमजोर.

नई दिल्ली. भारत ने टू-व्हीलर्स की बिक्री में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार बन गया है. यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व व अफ्रीका में दोपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि देखी गई है, जबकि चीन और दक्षिण पूर्व एशिया (SEA) में गिरावट आई है.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर टू-व्हीलर बिक्री में 4% (सालाना) की वृद्धि हुई है. संस्था के सीनियर एनालिस्ट साउमें मंडल ने बताया कि भारत के टू-व्हीलर बाजार में इस वर्ष की पहली छमाही में 22% की उल्लेखनीय सालाना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, “इस मजबूत प्रदर्शन के कारण भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे बड़ा टू-व्हीलर बाजार बनने में सफलता प्राप्त की.”

टू-व्हीलर्स की डिमांड पड़ी धीमी
चीन की सरकार काफी जोर-शोर से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दे रही है. भारत के जैसे ही चीनी सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देती है. हालांकि, इसका खामियाजा पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स को भुगतना पड़ रहा है. सरकार की इस नीती से लोगों के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ गई, लेकिन दूसरी ओर लोगों ने पेट्रोल के चलने वाले टू-व्हीलर खरीदना कम कर दिया. चीन में 125cc से कम क्षमता के टू-व्हीलर लोकप्रिय बने हुए हैं, लेकिन उपभोक्ता अब दैनिक यात्रा के लिए मोटरसाइकिल और स्कूटर के मुकाबले ई-बाइक को अधिक पसंद कर रहे हैं. इस बदलाव से चीनी टू-व्हीलर बाजार में अस्थाई मंदी आ गई है.

वहीं, दक्षिण पूर्व एशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपींस, थाईलैंड और मलेशिया जैसे प्रमुख बाजारों में भू-राजनीतिक व्यापार तनाव, सख्त उधारी मानदंड और आर्थिक अनिश्चितता के बीच उपभोक्ता खर्च में सतर्कता के कारण टू-व्हीलर बिक्री में गिरावट आई है.

टॉप-10 में भारतीय कंपनियों का दबदबा
ग्लोबल स्तर पर शीर्ष-10 टू-व्हीलर निर्माताओं ने 2024 की पहली छमाही में 75% से अधिक बिक्री का हिस्सा हासिल किया. होंडा ने वैश्विक टू-व्हीलर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखी, इसके बाद हीरो मोटोकार्प, यामाहा, TVS मोटर और यडेआ का स्थान है. TVS मोटर ने शीर्ष-10 ब्रांडों में सबसे तेज वृद्धि (25% की सालाना वृद्धि) दर्ज की, जबकि यडेआ की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट (29% की सालाना गिरावट) देखी गई, जिससे वह पांचवें स्थान पर खिसक गया.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट नील शाह ने कहा कि इलेक्ट्रिफिकेशन की वृद्धि हो रही है और 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि बेची गई चार में से एक टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक होगी. उन्होंने बताया कि यह बदलाव टू-व्हीलर क्षेत्र में अंतर्निहित सेलुलर कनेक्टिविटी को अपनाने को भी तेज कर रहा है. जैसे-जैसे ऑटोमोटिव उद्योग C-V2X प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ रहा है, टू-व्हीलर सेगमेंट भी इसका अनुसरण करेगा.

Tags: Auto News, Bike news, India china

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 16:52 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *