LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Raptee.HV T30: भारत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 200KM रेंज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस



नई दिल्ली. चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Raptee.HV ने 14 अक्टूबर को अपनी पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक Raptee.HV T30 को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसे दो वेरिएंट्स- T30 और T30 स्पोर्ट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है.

Raptee.HV T30 को 250-300cc की पारंपरिक पेट्रोल बाइकों को चुनौती देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा, यह इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावॉयलेट एफ77 मैक 2 जैसी इलेक्ट्रिक बाइकों से भी मुकाबला करेगी. EV की डिलीवरी जनवरी 2025 से चेन्नई और बेंगलुरु में शुरू होने की उम्मीद है, इसके बाद अन्य शहरों में विस्तार की योजना है. ग्राहक 1000 रुपये की टोकन राशि देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बाइक की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ई-बाइक में कंपनी क्या फीचर्स दे रही है.

डिजाइन और फीचर्स
Raptee.HV T30 के डिजाइन में शार्प लाइन्स, डायमंड-शेप हेडलाइट और स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही, बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करती है. यह बाइक चार कलर ऑप्शन- आर्कटिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक, मर्करी ग्रे और होराइजन रेड में उपलब्ध होगी.

बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 22 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो 70 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक 0 से 60 kmph की स्पीड 3.5 सेकेंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 135 kmph है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स- कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट दिए गए हैं. बाइक में 5.4 kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की वास्तविक रेंज और 200 किलोमीटर की IDC रेंज देती है.

चार्जिंग और सस्पेंशन
Raptee.HV T30 हाई-वोल्टेज CCS2 चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होने वाला चार्जर है. इससे बाइक को भारत में उपलब्ध 13,500 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों पर आसानी से चार्ज किया जा सकेगा. बाइक में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो एडजस्टेबल है.

Raptee.HV T30 के साथ, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट को एक नई दिशा मिलने की संभावना है, जो पर्यावरण के अनुकूल और प्रभावशाली प्रदर्शन प्रदान करेगी.

Tags: Auto News, Bike news, Electric Vehicles

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 18:02 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *