बरेली के लड़कों ने 14 हजार में बनाई ऐसी साइकिल, स्कूटी को दे रही टक्कर, जानिए सारे फीचर्स
बरेली: छात्र जीवन वह अवस्था होती है जिसमें अगर कोई कुछ करने की ठान ले तो कड़ी मेहनत और प्रयास से पीछे नहीं हटता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने. इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल विभाग के इन छात्रों ने मात्र 15 दिन में ‘गरुण वन’ नाम की एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बना डाली, जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान हैं.
बीटेक फोर्थ ईयर के स्टूडेंट अमन झा, मुजफ्फर खान और अभिषेक सिंह ने अपनी यात्रा के बारे में लोकल 18 से खास बातचीत की. वह बताते हैं कि उन्हें बीटेक के सातवें सेमेस्टर में एक प्रैक्टिकल में कुछ नया इन्वेंशन करके दिखाना था. काफी सोच विचार के बाद तीनों ने एक इलेक्ट्रिकल साइकिल बनाने का फैसला किया.
22 से 25 किलोमीटर तक का सफर
तीनों के अनुसार, उन्हें ‘गरुण वन’ को बनाने में 14000 रुपए लगे. अभी उन्हें इस साइकिल में और मोडिफिकेशन करने हैं. यह साइकिल एक बार फुल चार्ज होने पर 22 से 25 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. दो-तीन घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है. तीनों छात्रों को इस साइकिल को बनाने में मात्र 15 दिन का समय लगा.
टीम वर्क से पाई सफलता
प्रोजेक्ट को लीड करने वाले छात्र अमन ने बताया कि साइकिल बनाने में उनका सहयोग उनके क्लासमेट मुजफ्फर खान और अभय सिंह ने किया है. उनकी टीम के गाइड अभिषेक पांडे सर रहे. उनके विभाग के डीन प्रोफेसर आरके शुक्ला सर ने साइकिल बनाने के लिए मोटिवेट किया. ‘गरुण वन’ को बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार सिंह और सभी शिक्षकों ने सहायता की है.
और भी इन्वेंशन में जुटे हैं छात्र
विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सिंह बताते हैं कि इस साइकिल को बनाने के लिए छात्रों ने एक सेमेस्टर का समय लिया था. पूरी साइकिल छात्रों ने अपनी मेहनत से बनाई और इसे बनाने में हम लोगों ने बाहर से कोई मदद नहीं ली है. यह पूरी तरह से हमारे यहां ही डिजाइन की गई और बनाई गई है. अभी हम इसमें और भी मोडिफिकेशन करेंगे. हमारे छात्र इस तरह के और भी इन्वेंशन में जुटे हैं.
Tags: Bareilly hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:51 IST