LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

लाॅन्च हुई 25 Kmpl की माइलेज देने वाली टोयोटा की कार, डिजाइन देखते ही बन जाएंगे दीवाने, कीमत भी जान लें



नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान, कैमरी का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. यह नई जनरेशन कैमरी सिर्फ एक फीचर-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध कराई गई है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 48 लाख रुपए तय की गई है. नई कैमरी की कीमत पिछले मॉडल से 1.83 लाख रुपए अधिक है. इससे पहले, कैमरी की कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. ग्राहक इस नई सेडान को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है.

भारतीय बाजार में टोयोटा कैमरी का सीधा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब जैसी गाड़ियों से होगा. इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए भारत लाया जाएगा.

कैसा है डिजाइन
यह नौवीं जनरेशन टोयोटा कैमरी है, जिसे नए डिजाइन, बेहतर इंटीरियर लेआउट, एडवांस फीचर्स, अपडेटेड पावरट्रेन और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है. नई कैमरी में नेक्स्ट-जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जिसे कंपनी ने 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा किया है.

टोयोटा कैमरी को TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका उपयोग कंपनी की अन्य लग्जरी कारों जैसे लेक्सस ES, लेक्सस RX, अल्फार्ड, और सिएना में भी किया गया है. नई कैमरी का डिजाइन कंपनी की नई डिजाइन थीम पर आधारित है, जिससे इसे फ्यूचरिस्टिक और स्टाइलिश लुक मिला है.

कार के फ्रंट में पतली LED हेडलाइट्स के साथ एंगुलर C-शेप्ड DRL दी गई है. दोनों हेडलाइट्स के बीच में हनीकॉम्ब पैटर्न वाली डुअल-टोन ग्रिल है, जिसे बॉडी के रंग से पेंट किया गया है. शार्प बोनट क्रीज और एयर डक्ट के साथ बंपर को भी नया लुक दिया गया है. साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील्स हैं, जबकि पीछे की ओर C-शेप्ड LED टेल लाइट्स और ‘कैमरी’ बैजिंग दी गई है. इसके अलावा बूट लिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और ब्लैक-फिनिश्ड रियर बंपर इसे और आकर्षक बनाते हैं.

हाइब्रिड इंजन से है लैस
कैमरी में 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे पांचवीं जनरेशन के हाइब्रिड सिस्टम THS 5 के साथ जोड़ा गया है. इसमें लीथियम-आयन बैटरी के साथ 100kW की परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर शामिल है. यह इंजन और मोटर मिलकर 230hp की पावर और 221Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. इसके साथ e-CVT गियरबॉक्स जोड़ा गया है, जो इसे स्मूद ड्राइविंग का अनुभव देता है.

नई कैमरी फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम पर चलती है और इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं. एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स से लैस यह कार न सिर्फ पावरफुल है बल्कि सुरक्षा के मामले में भी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.

टोयोटा कैमरी का यह अपडेटेड मॉडल उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेहतरीन मेल चाहते हैं.

Tags: Auto News, Toyota Motors

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 17:16 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *