LatestNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

School children took out an awareness rally on water conservation | जल संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली: पानी की बर्बादी रोकने की दिलाई शपथ, बच्चों को नशे से दूर रहने की अपील – Fatehpur News


फतेहपुर में जल संरक्षण जागरूकता, नशा मुक्ति व डेंगू बुखार से बचाव के लिए स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। साथ ही ग्रामीणों और बच्चों को शपथ दिलाते हुए पानी की बर्बादी रोकने के लिए और डेंगू की बीमारी से बचाव के लिए जानकारी दिया गया।

.

मलवां थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज सहिली के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली सहिली गांव में निकाली। जहां आम जनमानस को सभी बच्चे “पानी बचाओ जीवन बचाओ”, “जल है तो कल है” के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर वाटर हीरो डॉ. अनुराग ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व गृहस्वामियों से निवेदन किया। धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़कों को न सींचे। क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है।

जानवरों को नहलाने में घण्टों सबमर्सिबल से पानी व्यर्थ न बहाए क्योंकि पूरे विश्व में 2040 तक पीने का पानी समाप्त होने की कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने को जीरो-डे घोषित किया है। वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

साथ ही डॉ. अनुराग द्वारा सभी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। सभी बच्चों, अध्यापकों को जल संरक्षण व नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों व ग्रामीणों को सुरेश श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक वितरित किया गया।

वहीं 963 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश श्रीवास्तव, अध्यापक अवधपति शुक्ला, शिवा सिंह, अभय सिंह, लक्ष्मण सिंह, दिव्या, साक्षी, रूपांशी, रचना उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *