अक्टूबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने टूट पड़े ग्राहक, Bajaj-TVS पर भारी पड़ी ये नई कंपनी, सेगमेंट में 85% ग्रोथ
नई दिल्ली. अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट (Electric Scooter Sales October 2024) में बेहतरीन बिक्री देखने को मिली है. फेस्टिव सीजन का इस बार लगभग सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों को अच्छा लाभ मिला. खासतौर पर ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर मजबूती से अपनी बढ़त बनाई है. सितंबर में दूसरे स्थान पर रही बजाज ऑटो इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि TVS मोटर ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा जमाया. आइए जानते हैं अक्टूबर 2024 के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री के आंकड़े.
अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कुल 1,39,031 यूनिट्स की रिटेल सेल्स रही. यह पिछले साल के मुकाबले बड़ी बढ़त है. अक्टूबर 2023 में फेस्टिव सीजन के दौरान कुल 75,164 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि इस साल 85% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है.
ओला इलेक्ट्रिक को मिली 68.34% की मासिक ग्रोथ
ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2024 में 41,606 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि सितंबर 2024 में इसकी 24,715 यूनिट्स बिकी थीं. मासिक आधार पर इसे 68.34% की वृद्धि मिली है. वहीं, सालाना आधार पर अक्टूबर 2023 की तुलना में 74.15% की ग्रोथ दर्ज की गई, जब ओला ने 23,891 यूनिट्स बेची थीं.
दूसरे स्थान पर रही TVS मोटर
TVS मोटर अक्टूबर 2024 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस महीने कंपनी ने 29,912 यूनिट्स बेचीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 18,216 यूनिट्स था. इससे इसे 64.21% की मासिक वृद्धि मिली. वहीं, सालाना आधार पर अक्टूबर 2023 में बेची गई 16,507 यूनिट्स की तुलना में कंपनी को 81.21% की बढ़त हासिल हुई है.
बजाज ऑटो ने अक्टूबर 2024 में कुल 28,223 यूनिट्स बेचीं, जबकि सितंबर में 19,196 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसे मासिक आधार पर 47.03% की वृद्धि मिली. सालाना आधार पर कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 9,070 यूनिट्स बेची थीं, और इस साल इसे 211.17% की भारी वृद्धि मिली.
एथर एनर्जी की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिली है. अक्टूबर 2024 में एथर ने 15,991 यूनिट्स बेचीं, जबकि सितंबर में इसकी बिक्री 12,828 यूनिट्स थी. इससे इसे 24.66% मासिक वृद्धि मिली. सालाना आधार पर अक्टूबर 2023 में 8,484 यूनिट्स की तुलना में 88.48% की वृद्धि दर्ज की गई है.
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 69.20% बढ़ी
हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2024 में 7,311 यूनिट्स बेचीं, जो कि सितंबर 2024 की 4,321 यूनिट्स से 69.20% अधिक है. सालाना आधार पर अक्टूबर 2023 में 1,937 यूनिट्स की तुलना में कंपनी ने 277.44% की वृद्धि दर्ज की है, जो सबसे अधिक सालाना वृद्धि है.
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक/एम्पीयर ने अक्टूबर 2024 में 4,006 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि सितंबर 2024 की 2,822 यूनिट्स से 41.96% अधिक है. हालांकि, सालाना आधार पर अक्टूबर 2023 में बेची गई 4,770 यूनिट्स की तुलना में इसे 16.02% की गिरावट का सामना करना पड़ा.
अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में फेस्टिव सीजन के चलते सभी कंपनियों को अच्छी बढ़त मिली. हालांकि, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को सालाना आधार पर गिरावट का सामना करना पड़ा. ओला इलेक्ट्रिक और TVS मोटर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति को मजबूत किया, वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने सालाना आधार पर सबसे बड़ी वृद्धि हासिल की.
Tags: Auto News, Bike news, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:13 IST