LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Dhanteras rain money, 1250 two-wheelers, 200 cars sold, 177 tractors purchased, 45 properties registered


सागर. दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस पर सागर के बाजार में धन की बारिश हुई. हर क्षेत्र में जमकर खरीदारी की गई. मेन मार्केट में तो इतनी भीड़ उमड़ी की पैर रखने की भी जगह मुश्किल से मिल रही थी. ग्राहकों की भीड़ से पूरा बाजार गुलजार रहा और दीवाली पर्व की अलग ही रौनक दिखाई दी.

सजावटी सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सराफा, किराना, बर्तन, कपड़ा सहित तमाम प्रकार की दुकानों पर सुबह से देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1250 बाइक बिकीं तो 200 लोगों ने कारें भी खरीदीं. 177 से अधिक ट्रैक्टर भी किसान खरीदकर ले गए. अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही लोगों ने सबसे बड़ा निवेश किया. इसी प्रकार धनतेरस के दिन 45 लोगों ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई.

लोगों ने जमकर खरीदा गोल्ड
पिछली धनतेरस के मुकाबले इस बार 22 कैरेट सोने के रेट 19 हजार 590 रुपए प्रति तौला तक अधिक होने के बावजूद लोगों ने स्वर्ण आभूषणों की भी जमकर खरीदारी की. सराफा बाजार में दिनभर पूछपरख बनी रही. धनतेरस पर बर्तन खरीदने की भी परंपरा है. बर्तनों की दुकानों पर भी सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारों की चहल पहल बनी रही.

ऑटोमोबाइल कारोबारी कपिल श्रीवास ने बताया कि धनतेरस पर सबसे महंगी बाइक हार्लि-डेविडसन 3 लाख 29 हजार की बिक्री, जिसमें 15 हजार रुपए फेस्टिवल ऑफर दिया गया. वीरेंद्र पटेल ने बताया कि इस बार छोटे मॉडल के कितने ट्रैक्टर की उनकी पूर्ति करना भी मुश्किल रहा. 177 ट्रैक्टर बिकने के बाद इससे भी ज्यादा बुकिंग किसानों ने इस बार कराई है. सर्राफा व्यापारी रोहित सोनी ने बताया कि धनतेरस पर लोगों ने चांदी के पूजन सामग्री के बर्तन की ज्यादा खरीदारी की. इसके अलावा लाइटवेट के लेटेस्ट डिजाइन के कान टॉप्स, रिंग, कंगन, झुमके, सोने-चांदी के सिक्के, ड्राई फूट प्लेटों की मांग रही.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 12:52 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *