Rs 26.61 lakh extorted from a retired soldier by posing as Varanasi airport officer Cheated on parking and land registry in Babatpur, also handed over fake work order of aviation | वाराणसी एयरपोर्ट अफसर बताकर रिटायर्ड सैनिक से 26.61 लाख हड़पे: बाबतपुर में पार्किंग और जमीन रजिस्ट्री का झांसा दिया, एविएशन का फर्जी वर्कऑर्डर भी थमाया – Varanasi News
वाराणसी में ठगों और जालसाजों का गैंग सक्रिय है और लोगों को बातों में फंसाकर लाखों की चपत लगा रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का रीजनल मैनेजर और प्रॉपर्टी डीलर बताकर रिटायर्ड सैनिक लाखों रुपये की ठगी कर ली। पूर्व सैनिक को एयरपोर्ट पर पार्कि
.
लाखों रुपये लेने के बाद फर्जी एग्रीमेंट भी कराया और जमीन की नकली रजिस्ट्री कराकर कागज भी तैयार करा दिए। कई महीनों बात जब दबाव बढ़ा तो भारतीय विमानन मंत्रालय का फर्जी वर्क ऑर्डर भी थमा दिया। पार्किंग के मामले में संदेह होने पर जांच की तो सब फर्जी निकला।
बिहार निवासी पीड़ित ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर पूरी घटना बताई। खुद को प्रापर्टी डीलर और एयरपोर्ट में अफसर बताने वाले अंकित कुमार सिह और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने र शिवपुर क्षेत्र के शकुंतलम अपार्टमेंट निवासी अंकित कुमार सिंह ने रिटायर्ड सैन्य कर्मी को 26 लाख 61 हजार रुपये की चपत लगा दी। प्रकरण को लेकर नारायणपुर, भोजूबीर में किराये पर रहने वाले और बिहार के आरा जिले के रामपुर गांव के मूल निवासी चंदन कुमार सिंह ने शिवपुर थाने में अंकित और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चंदन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय सेना से एक मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति से मिले पैसे से वह बिजनेस करना चाहते थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात अंकित कुमार सिंह से हुई। अंकित ने उनसे कहा कि उसके माध्यम से वह जमीन और बाबतपुर के एयरपोर्ट की पार्किंग के टेंडर में पैसा निवेश करें। इसके साथ ही अंकित और उसके तीन दोस्तों ने उन्हें तगड़े मुनाफे का आश्वासन दिया। अंकित ने उनसे जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराया। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 17 लाख 11 हजार रुपये लिए। फिर, अंकित ने बाबतपुर एयरपोर्ट की पार्किंग का टेंडर दिलाने के लिए भारतीय विमानापत्तन प्राधिकरण का फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार कर उनसे नौ लाख 50 हजार रुपये लिए। कुछ दिनों बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट गए तो पता लगा कि उनके नाम से पार्किंग का कोई टेंडर ही नहीं है। ऐसे ही जमीन की रजिस्ट्री का मामला भी फर्जी निकला। अब पैसा मांगने पर अंकित कुमार सिंह जान से मारने की धमकी देता है। इस संबंध में शिवपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अंकित सिंह के बारे में छानबीन की तो पता लगा कि धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में उसके खिलाफ भेलूपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। एक प्रकरण की छानबीन सीबीआई भी कर रही है। ब्यूरो |||