LatestLucknowTOP STORIES

Supreme Court Hearing On 69000 Teacher Recruitment Case Today News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


{“_id”:”670d6ef0084882715d02f8b3″,”slug”:”hearing-in-the-69000-teacher-recruitment-case-will-be-held-in-the-supreme-court-today-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”69000 Shikshak Bharti: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, दोनों पक्षों की निगाहें सर्वोच्च न्यायालय पर टिकीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार 15 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित है। इसको लेकर चयनित व अन्य अभ्यर्थियों की निगाह सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। साथ ही दोनों पक्ष के लोग सुनवाई के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस मामले में अब तक एक बार नौ सितंबर को सुनवाई हुई है। जबकि 23 सितंबर को होने वाली सुनवाई अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी। ऐसे में अभ्यर्थियों व चयनितों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग की निगाह भी मंगलवार को होने वाली सुनवाई पर लगी हुई है।

69000 शिक्षक भर्ती को लेकर काफी समय से युवा आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही कोर्ट में भी इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस मामले में पुरानी सभी सूची निरस्त करते हुए आरक्षण के नियमों के अनुसार नई सूची बनाने का निर्देश दिया था। इसके बाद आरक्षित और चयनित दोनों अभ्यर्थियों ने धरना, प्रदर्शन किया था।

वहीं चयनित अभ्यर्थी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। दूसरी तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी इस मामले में कैविएट दाखिल किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *