गजब का स्कूटर! न बैलेंस की चिंता, न सामान रखने का टेंशन, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब हैं इसके फैन
Electric Scooter: इन दिनों मार्केट तरह-तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से पटा पड़ा है. कोई कंपनी बेहतर परफॉरमेंस स्पोर्टी स्कूटर बना रही है, तो कई कंपनियों का फोकस अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में है. इसी बीच उन कंपनियों को भी मौका मिला है जो कुछ अलग करना चाहती है. टू-व्हीलर को चलाना हमेशा से ही बुजुर्गों के लिए सुविधाजनक नहीं रहा है. उनके लिए टू-व्हीलर में बैलेंस बनाना सबसे चुनौतीपूर्ण है. हालांकि, अब कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिससे इस समस्या से छुटकारा मिल गया है. इन्हें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से चला सकते हैं.
ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Komaki XGT X5 जो कि दोपहियों वाला नहीं, बल्कि तीन पहियों वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसमें राइडर और पिलियन के लिए आरामदायक सीटें दी गई हैं. आइए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Komaki XGT X5 ई-स्कूटर की खासियतें
इस स्कूटर को खासतौर पर बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों (PwDs) की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस ई-स्कूटर में सुरक्षा सुविधाएँ और एक मकेनिकल पार्किंग फीचर शामिल हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं और दुर्घटनाओं से भी बचाते हैं. XGT X5 तीन पहियों वाला ई-स्कूटर है, जो 80 से 90 किमी की दूरी एक बार चार्ज करने पर तय कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है. इसे फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है.
कंपनी स्कूटर में लगे लिथियम-आयन बैटरी पर 2 साल (एक अतिरिक्त साल) की वारंटी दे रही है, जबकि VRLA बैटरी पर जीवनभर की वारंटी दी गई है. मोटर और कंट्रोलर पर ग्राहकों को 1 से 5 साल तक की वारंटी मिलेगी, जिसे कोमाकी की इन-हाउस ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है.
स्कूटर के कुछ खास फीचर्स
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मकेनिकल पार्किंग फीचर दिया है, जो स्कूटर को पार्क करते समय इसे आगे या पीछे करने में मदद करता है. हैंडलबार पर एक स्विच दिया गया है, जिसे ब्रेक लीवर से जोड़ा गया है. तीन पहियों का डिज़ाइन संतुलन बनाए रखने में मदद करता है, खासकर तंग गलियों में. इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और पार्क मोड्स भी शामिल हैं. इसमें एक ऑल-डिजिटल डैश है, जो चार्ज की जानकारी सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 07:29 IST