LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

इस तरह चलाएंगे बाइक तो 100% गारंटी के साथ बढ़ेगा माइलेज! कोई नहीं बताएगा ये ट्रिक


नई दिल्ली. बाइक चलाने वाले ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि कंपनी जितना माइलेज बताती है उन्हें उतनी माइलेज कभी नहीं मिलती. कई लोग इससे भी परेशान रहते हैं कि वह अपनी बाइक की समय पर सर्विसिंग करवाते हैं और उसे मेंटेन भी अच्छे से रखते हैं लेकिन फिर भी बाइक अच्छी माइलेज नहीं देती. लेकिन बाइक की माइलेज जितना उसके इंजन की कंडीशन पर निर्भर करती है, उतना ही आपके चलाने के तरीके के कारण भी माइलेज पर असर पड़ता है.

अगर आपकी भी यही परेशानी है तो बता दें कि कंपनी जो माइलेज बताती है, वह सही स्पीड और आरपीएम पर बाइक चलाने पर ही मिलता है. अगर आपको बाइक से अच्छा माइलेज चाहिए तो आपको सेफ आरपीएम और सेफ स्पीड रेंज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

बेहतर माइलेज के लिए सेफ RPM पर चलाएं बाइक
लोग अक्सर बाइक को बहुत कम या बहुत ज्यादा आरपीएम (RPM) पर चलाते हैं. इस गलती के वजह से बाइक और स्कूटर में हमेशा कम माइलेज मिलता है. आरपीएम बढ़ाने से इंजन ज्यादा तेज़ी से काम करता है. इससे पॉवर तो अधिक मिलती है लेकिन माइलेज भी कम हो जाता है. वहीं अगर आरपीएम बहुत कम होगा तो स्पीड कम हो जाएगी और ऐसे में भी आपको बेहतर माइलेज नहीं मिलेगा.

सेफ RPM की बात करें तो आमतौर पर बाइक का सेफ RPM उसकी RPM रेंज का लगभग 40-60% होता है, जिस पर बाइक का इंजन सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है. उदाहरण के तौर पर यदि आपकी बाइक की अधिकतम RPM सीमा 9000 RPM है, तो सेफ RPM रेंज लगभग 3600-5400 RPM होगी. बाइक को सेफ RPM रेंज में चलाने से इंजन पर ज़्यादा दबाव नहीं पड़ता और उसकी उम्र भी लंबी होती है.

माइलेज के लिए सेफ स्पीड रेंज में चलाएं बाइक
सेफ आरपीएम के जैसे ही सेफ स्पीड रेंज भी माइलेज के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. अधिकांश बाइकों के लिए, सेफ स्पीड उनकी अधिकतम स्पीड का 40-60% मानी जाती है. उदाहरण के लिए, अगर बाइक की अधिकतम स्पीड 100 किमी/घंटा है, तो सेफ स्पीड 40-60 किमी/घंटा के बीच होगी. इस स्पीड पर बाइक को चलाने से न केवल फ्यूल की बचत होती है, बल्कि दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाती है.

सुझाव
हमेशा गियर बदलते समय RPM का ध्यान रखें. बहुत ज्यादा RPM पर बाइक चलाने से इंजन पर दबाव बढ़ता है और ईंधन की खपत भी बढ़ती है.
लंबी यात्रा पर निकलने से पहले अपनी बाइक की अधिकतम RPM और सेफ स्पीड जान लें, जो बाइक के मैन्युअल बुक में दी जाती है.

Tags: Auto News, Car Bike News

FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 19:19 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *