LatestNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

Children crossing the river to reach school in Jaunpur | जौनपुर में दरिया लांघ कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे: बारिश के पानी से घिरा महराजगंज का प्राथमिक विद्यालय, संक्रमण का खतरा – Jaunpur News


जौनपुर में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। स्थिति ये है कि बच्चों को स्कूल पहुंचे के लिए भी दरिया लांघ कर जाना रहा है।

.

दरअसल महराजगंज के डेल्हूपुर केवटली स्थित इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। बारिश के चलते स्कूल के चारों ओर पानी भर गया है। बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने के लिए रोजाना इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल केवटली डेल्हूपुर के परिषदीय विद्यालय में 101 बच्चे नामांकित है। जहां 4 अध्यापकों की तैनाती है। बारिश के कारण पिछले कई दिनों से स्कूल के चारों ओर पानी जमा पड़ा है, जिसने कीचड़ का रूप ले लिया है। स्कूल के बगल स्थित शौचालय भी डूब गया है। बच्चों को न सिर्फ स्कूल पहुंचने, बल्कि शौच के लिए भी बेहद जद्दोजहद करनी पड़ती है। प्ले ग्राउंड तो पानी के नीचे गायब हो गया है।

प्रधानाध्यापक तेज बहादुर ने बताया कि स्कूल सतह की ऊंचाई बहुत ही कम होने और बाउंड्री न बनाये जाने के कारण हर साल बारिश में पानी भर जाता है। इसके चलते बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस सम्बन्ध में महराजगंज खण्डशिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल का कहना है कि जमीनी विवाद के कारण स्कूल परिसर का सीमांकन नही हो सका है। प्रधान के सहयोग से जल निकास की जल्द से जल्द व्यवस्था कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *