LatestLucknowTOP STORIES

A Businessman Kidnapped And Looted In Gomati Nagar Lucknow. – Amar Ujala Hindi News Live


{“_id”:”66fba37613ae3b56d608bf7e”,”slug”:”a-businessman-kidnapped-and-looted-in-gomati-nagar-lucknow-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: दबंगों ने कारोबारी को पेट्रोल पंप से अगवा कर पीटा, लूट का आरोप, फिर वापस फेंककर चले गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Tue, 01 Oct 2024 12:53 PM IST

गोमती नगर के हुसड़िया स्थित पेट्रोल पंप से कारोबारी को अगवा कर पीटा और फिर उसे पेट्रोल पंप पर फेंककर चले गए। मामले में लूट का भी आरोप है।

घटना के वीडियो से लिया गया एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

विस्तार

























वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लखनऊ के गोमतीनगर में बृहस्पतिवार को हुसड़िया पेट्रोल पंप कारोबारी को दबंगों ने जमकर पीटा। फिर उन्हें अपनी कार में बैठाकर इकाना स्टेडियम के पास ले गए और फिर पीटा। कुछ देर बाद उन्हें पंप पर फेंक कर चले गए। पीड़ित का आरोप है कि जब वह थाने पहुंचे तो उसे टरका दिया।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

विरामखंड चार निवासी आकाश सिंह ट्रेवल्स का कारोबार करते हैं। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे वह अपने दोस्त उद्देश्य, तन्मय और एक अन्य के साथ हुसड़िया स्थित पेट्रोल पंप पर एसयूवी में तेल भरवाने पहुंचे थे तभी वहां चार कारों से दस लोग पहुंचे और आकाश की एसयूवी में बैठे दोस्तों को पीटने लगे।

आरोप है कि विरोध पर आरोपियों ने कारोबारी को भी पीटना शुरू कर दिया और एसयूवी से घसीटते हुए अपनी कार में बैठा कर भाग निकले। आरोपी उन्हें रास्ते भर पीटते हुए इकाना के पास पहुंचे। आरोप है कि यहां भी उन्हें जमकर पीटा और उनकी चेन लूट ली। फिर दो घंटे बाद आरोपी उन्हें पंप पर फेंक कर चले गए।

आकाश का आरोप है कि लहूलुहान हालत में जब वह गोमतीनगर थाने पहुंचे तो पुलिस ने घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र में न होने की बात कह टरका दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *