Gorakhpur Link Expressway Is Prepared. – Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”66df4b4f195715ab4a01bd34″,”slug”:”gorakhpur-link-expressway-is-prepared-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: लिंक एक्सप्रेसवे पर काम तेज, पूरे प्रदेश में होगा नेटवर्क, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे लगभग तैयार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये आगरा-लखनऊ ई-वे से जोड़ा जा रहा है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विस्तार
पूरा प्रदेश एक्सप्रेसवे के नेटवर्क से जुड़ेगा। इसे लेकर पांच लिंक एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है। मेरठ को जेवर एयरपोर्ट से लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये कनेक्ट किया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का फैसला किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये आगरा-लखनऊ ई-वे से जोड़ा जा रहा है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव है। वहीं बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है। एजेंसी विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत प्रदेश में एक्सप्रेसवे के विस्तार का जिम्मा यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथाॅरिटी) का है। यूपीडा के मुताबिक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे लगभग तैयार है। नवंबर-दिसंबर तक इसे खोल देने की तैयारी है। वहीं प्रयागराज कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे शुरू करने का लक्ष्य दिया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर है। इसके बन जाने से मेरठ से प्रयागराज के साथ-साथ लखनऊ और पूर्वांचल के अन्य जिलों में आने वाले लोगों की यात्रा का समय तीन से चार घंटे तक कम हो जाएगा।