Rakshabandhan today sister’s love will adorn brother’s wrist | रक्षाबंधन आज भाई की कलाई पर सजेगा बहन का प्यार: मेरठ के बाजार में सोने, चांदी की राखी की भी रही डिमांड – Meerut News
भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज देशभर में मनाया जाएगा। सावन के अंतिम सोमवार के दिन रक्षाबंधन त्योहार पड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है। आज बहनें, भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेंगी। मेरठ के बाजारों में रक्षाबंधन की रौनक रविवार देर रात त
.
सबसे पहले आज राखी बांधने का मुहूर्त जानिए
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 बजे तक रहने वाला है। इसी समय में बहन अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी तरक्की की कामना करती है। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व शोभन योग बन रहा है। सावन माह की पूर्णिमा तिथि के बाद भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाती है। इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस दिन सावन का आखिरी सोमवार व्रत भी है। इस दौरान कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जो राखी के पर्व को बेहद खास बनाएंगे।
बाजारों में रात तक रही रौनक
रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजारों को भी सजाया गया। रविवार और रक्षाबंधन से एक दिन पहले का दिन होने के कारण बाजार में संडे को भारी भीड़ पहुंची। सदर, आबूलेन, बेगमपुल, पीएल शर्मा, सेंट्रल मार्केट से लेकर दूसरे बाजारों में काफी भीड़ रही।
सोने, चांदी की राखियों की रही डिमांड
मेरठ के सराफा कारोबारियों ने रक्षाबंधन के लिए स्पेशली सोने, चांदी की ब्रेसलेट राखियां तैयार की हैं। इनकी भी काफी डिमांड रही। राखियों पर व्हाइट गोल्ड, येलो गोल्ड के अलावा रोज गोल्ड से बनाया गया। डायमंड राखी को ऑन ऑर्डर बनाने के लिए रखा गया। राखियों पर रुद्राक्ष और मोटिव्स डेकोरेट किए गए।
कस्टमाइज राखियां कराईं तैयार
चांदी की राखी में रुद्राक्ष और डमरू, श्रीयंत्र , नवरत्न, रिवालविंग ओम सजाए गए। सर्राफा कारोबारी शम्मी सपरा बताते हैं कि हर प्रकार की राखियां सर्राफा बाजार में बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए पसंद की जा रही हैं। बहनों ने कस्टमाइज राखियां भी तैयार कराई हैं। सर्राफा कारोबारी प्रियांशु ने कहा, कि बाजार में खूब रौनक है और राखी के त्यौहार को लेकर कई माह पहले से ही खास तैयारी की थी।
10 रुपए से 2 हजार तक की राखी
मेरठ के बाजारों में 10 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक की राखी की मांग रही। ब्रेसलेट राखी, कंगन राखी, घड़ी राखी को भी काफी पसंद किया गया। बच्चों के लिए टॉय राखी भी डिमांड में रही। यूनिक, एंटीक राखियों की भी काफी बिक्री हुई।