LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

भारत में लाॅन्च हुई ब्रिटेन की धांसू बाइक BSA Gold Star 650, राॅयल एनफील्ड को देगी कड़ी टक्कर


नई दिल्ली. BSA मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल Gold Star 650 को लॉन्च कर दिया है. यह ग्लोबल मॉडल है जिसे अब भारत में भी बेचा जाएगा. इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. गोल्ड स्टार 650 का प्रोडक्शन भारत में ही किया जा रहा है. इससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है. इसे 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

डिजाइन की बात करें तो यह बाइक काफी आकर्षक दिखती है. बाइक में मॉडर्न रेट्रो लुक मिलता है मोटरसाइकिल, जो आजकल काफी लोगों को पसंद आ रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि रेट्रो बाइक्स पसंद करने वाले इसे जरूर खरीदेंगे. बाइक में राउंड हेडलाइट, टियर ड्राप फ्यूल टैंक, कर्व्ड फेंडर्स और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जो इसके डिजाइन को एलिगेंट डिजाइन बनाते हैं. आइए इस बाइक करे बारे में विस्तार से जानते हैं.

कितनी है कीमत?
गोल्ड स्टार 650 कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें इंसीग्निया रेड और हाइलैंड ग्रीन (2.99 लाख रुपये), मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर (3.12 लाख रुपये) और शैडो ब्लैक हैं, जिसकी कीमत 3.15 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

डुअल चैनल ABS और डुअल डिस्क ब्रेक
गोल्ड स्टार 650 क्रैडल फ्रेम पर बनी बाइक है, जो टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है. बाइक ट्यूब-टाइप टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है. इसमें सिंगल डिस्क और डुअल चैनल एबीएस देखने को मिलता है. बाइक में अलॉय व्हील्स का ऑप्शन नहीं मिलता है.

BSA गोल्ड स्टार का इंजन
BSA गोल्ड स्टार में 652cc, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 6,500rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक में 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है.

Tags: Auto News, Bike news

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 18:35 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *