ऑस्ट्रेलिया से सिमटा इस कार कंपनी का बोरिया-बिस्तर, 100 साल का सफर इस वजह से हुआ खत्म, भारत में भी ठीक नहीं हालत
नई दिल्ली. फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) ने ऑस्ट्रेलिया से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है. कंपनी 100 सैलून से भी अधिक समय से फ्रांस में कारों की बिक्री कर रही थी, लेकिन अब यह सफर समाप्त होने जा रहा है. कंपनी ने बताया है कि वह 1 नवंबर, 2024 से ऑस्ट्रेलिया में कारों की बिक्री नहीं करेगी. कंपनी की इतनी बुरी हालत की वजह कम बिक्री को बताया जा रहा है. कंपनी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि इस साल के पहले छह महीनों में सिट्रोन की बिक्री केवल 87 यूनिट्स की रही, जो लग्जरी कार कंपनी फरारी की बिक्री से भी कम थी.
आपको बता दें कि Stellantis ग्रुप की कार निर्माता सिट्रोन को बजट कारों के लिए जाना जाता है. कंपनी की फ्रांस के मार्केट में अच्छी पकड़ है, लेकिन कई देशों में इसकी बिक्री उतनी अच्छी नहीं है.
1923 से ऑस्ट्रेलिया में बेच रही थी कारें
सिट्रोन ने फ्रांस में अपनी स्थापना के महज चार साल बाद ही ऑस्ट्रेलिया में गाड़िया बेचना शुरू कर दिया था. 100 साल के इतिहास में सिट्रोन ने कई कार मॉडल्स लॉन्च किए, लेकिन समय के साथ कंपनी का कारोबार मुनाफे वाला नहीं रहा. कंपनी 1 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में सभी कारें और एसयूवी की बिक्री बंद कर देगी, लेकिन सर्विस और मेंटेनेंस देना जारी रखेगी.
Citroen आस्ट्रेलिया भर में 35 सर्विस स्टेशन बनाए हैं. कंपनी की बिक्री 1 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी. आस्ट्रेलिया में Citroen कंपनी C3, C4, C5 Aircross और C5X जैसे मॉडल बेचती थी.
मुसीबत में है Stellantis
सिट्रोन की पैरेंट कंपनी Stellantis इन दिनों कई देशों में व्यापारिक घाटे का सामना कर रही है. Stellantis के कई ब्रांडों ने औसत से कम बिक्री की सूचना दी है. ऐसी खबरें हैं कि स्टेलैंटिस उन ब्रांडों पर जोर नहीं दे रहा है जो मुनाफे में नहीं हैं. ग्रुप भी आस्ट्रेलिया में Citroen जैसे कम प्रदर्शन वाले बाजारों में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार कर रहा है.
भारत में भी ठीक नहीं है हालत
भारत में भी सिट्रोन की बिक्री उत्साहजनक नहीं है. जुलाई 2024 में केवल 335 यूनिट्स की बिक्री के साथ Citroen भारत में सबसे कम बिकने वाले कार ब्रांडों में से एक है. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी रणनीति बदल दी है और अधिक फीचर्स के साथ 2024 C3 लॉन्च किया है. उनका नया Basalt कूप SUV एक किफायती Rs 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है, जो अपने सभी राइवल को एक महत्वपूर्ण अंतर से कम कर देता है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:14 IST