Maruti की इस प्रीमियम कार की घट गई कीमत, 5.49 लाख में आ गया नया एडिशन, देती है 20 का माइलेज
नई दिल्ली. मारुति ने 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से इग्निस हैचबैक की 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री कर ली है. मारुति Ignis को अब Radiance edition नाम से एक नया स्पेशल एडिशन मिला है, जो हैचबैक के मिड-स्पेक डेल्टा को छोड़कर सभी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. ये Maruti Brezza Urbano Edition की तरह हैचबैक का एक एक्सेसरीज़्ड वर्जन है.
रेडिएंस एडिशन के साथ, इग्निस की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये से घटकर 5.49 लाख रुपये हो गई है, जो कि 35,000 रुपये की कीमत कटौती है. बेस-स्पेक सिग्मा रेडिएंस एडिशन ऑल व्हील कवर, डोर वाइज़र और बॉडी साइड मोल्डिंग (क्रोम में) के साथ आता है, जिसकी कीमत 3,650 रुपये है. अगर आप इसे अलग-अलग खरीदते हैं, तो सभी आइटम की कीमत 5,320 रुपये होगी.
अगर आप रेडिएंस एडिशन के साथ हाई-स्पेक जेटा या अल्फा वेरिएंट चाहते हैं, तो मारुति उन्हें सीट कवर, कुशन, डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर के साथ दे रही है, जिसकी कुल कीमत 9,500 रुपये है. अगर आप इन सभी आइटम को अलग-अलग चुनते हैं, तो इसकी कीमत 11,9710 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें: आज ये कार होती तो Scorpio को कोई नहीं पूछता, 20 साल पहले बंद हुई थी बेस्ट सेलिंग कार, आज भी ढूंढ रहे हैं लोग
Ignis, 2015 S-Cross और Baleno के बाद मारुति के प्रीमियम नेक्सा शोरूम से पेश किए जाने वाले पहले कुछ प्रोडक्ट्स में से एक था. इसे 2020 में मिडलाइफ रिफ्रेश मिला और अब यह चार ब्रॉड वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है.
मारुति ने इग्निस को सिंगल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 PS/113 Nm) के साथ पेश किया गया है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलेगा. कंपनी मैनुअल और AMT दोनों वेरिएंट्स के लिए 20.89 kmpl के फ्यूल एफिशिएंसी का दावा करती है.
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन, ऑटो एसी, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से मारुति ने इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स दिए हैं.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 18:19 IST