Double Decker Bus Colloied With A Truck In Bijnau Lucknow. – Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”66b6679f847a9e0f0100c5e3″,”slug”:”double-decker-bus-colloied-with-a-truck-in-bijnau-lucknow-2024-08-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: डबल डेकर बस से टकराकर ट्रक पलटा, बाल-बाल बचीं 45 सवारियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रात करीब 11 बजे बिजनौजर के अलीनगर खुर्द के पास किसान पथ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते समय बस से टकरा गया। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर दूरी पर जाकर पलट गया।
– फोटो : amar ujala
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विस्तार
बिजनौर में शुक्रवार रात अलीनगर खुर्द के पास ओवरटेक के दौरान ट्रक डबल डेकर बस से टकरा गया। टक्कर से अनियंत्रित हुआ ट्रक कुछ दूरी पर जाकर पलट गया। जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की उसमें सवार 45 सवारियों की जान बाल-बाल बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटवाया।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दिल्ली के सोनिया विहार निवासी राधेश्याम डबल बस लेकर गोरखपुर के सिकरीगंज से वापस लौट रहे थे। बस में 45 सवारियां सवार थीं। रात करीब 11 बजे बिजनौजर के अलीनगर खुर्द के पास किसान पथ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते समय बस से टकरा गया। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर दूरी पर जाकर पलट गया।
यात्रियों में छाई दहशत
हादसे के कारण बस में सवार यात्रियों में दहशत छा गई। वे चीखने चिल्लाने लगे। इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। राहगीर खुद भी यात्रियों की मदद करने लगे। वहीं बिजनौर निवासी चालक बबलू रावत ट्रक में फंसे रहे। पुलिस ने आनन-फानन उन्हें निकाल कर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद क्रेन की सहायता से दोनों गाड़ियों को हटवाया। इंस्पेक्टर बिजनौर के अजय सिंह के मुताबिक हादसे में बस चालक व 45 सवारियां बाल-बाल बच गईं। ट्रक चालक का इलाज चल रहा है।