LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

कीमत में बड़ी कटौती के साथ पेश हुई Jawa की ये धांसू बाइक, कम पैसे में मिल रहे हैं अलॉय व्हील्स भी


नई दिल्ली. Jawa Yezdi मोटरसाइकल्स ने नई 2024 जावा 350 रेंज को 16,000 रुपये की महत्वपूर्ण कीमत में कटौती के साथ पेश किया है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है. हालांकि मोटरसाइकल में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स, डायमेंशन्स और फीचर्स बरकरार रखी गई हैं, लेकिन इसमें कई नए अपग्रेड्स भी किए गए हैं.

नई Jawa 350 रेंज में क्या बदला?

अपडेटेड जावा 350 अब तीन नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. ये कलर्स ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फॉरेस्ट हैं. इसके अलावा, सभी कलर वेरिएंट में अब ऑप्शनल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं. मैरून, ब्लैक, वाइट और मिस्टिक ऑरेंज शेड्स उपलब्ध हैं, जिसमें स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ऑप्शन हैं. कुल मिलाकर, मोटरसाइकल अब चुनने के लिए सात कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: बारिश में आप भी चला रहे Automotive का AC? तो जान लीजिये सही टेम्प्रेचर, ड्राइवर-पैसेंजर दोनों को मिलेगा कंफर्ट

इंजन और स्पेसिफिकेशन्स

जावा 350 में 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 22.5 एचपी की पावर और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा, कंपनी ने सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS देना जारी रखा है. इसके अलावा, मॉडल में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एडजस्टेबल डुअल रियर एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप भी बरकरार रखा गया है.

स्पोक व्हील वाले बेस मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि एलॉय व्हील वेरिएंट 2.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है. टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट की कीमत स्पोक व्हील वर्जन के लिए 2.15 लाख रुपये और अलॉय व्हील वर्जन के लिए 2.23 लाख रुपये से शुरू होती है. दोनों एक्स-शोरूम कीमतें हैं.

Tags: Auto Information, Bullet Bike

FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 20:09 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *