LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Muvi 125 5G: एक बार चार्ज करने पर 100 किमी चलती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां


नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ईबाइकगो (eBikeGo) ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Muvi 125 5G को अनवील किया है. कंपनी के मुताबिक, Muvi 125 5G वर्तमान में बिक्री पर मौजूद 4G मॉडल की जगह लेगा. यह नया स्कूटर ईवी ग्राहकों की जरूरतों और मांगों ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इस स्कूटर में 5 किलोवाट का मजबूत बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी. यूनिट को 3 घंटे से कम समय में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जो समान या छोटी बैटरी क्षमता वाले अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में काफी कम है.

कई स्मार्ट तकनीक से लैस
इस स्कूटर को मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी का लक्ष्य पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में मजबूत ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करना है. यह स्कूटर अपने सभी प्रतिद्वंदी की तुलना में कई स्मार्ट तकनीक से लैस है. स्कूटर में 5G मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक स्मार्ट LED डिजिटल डिस्प्ले डैशबोर्ड दिया गया है. इसे स्लीक डिजाइन में तैयार किया गया है. कीमत और डिलीवरी को लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा
eBikeGo के फाउंडर और सीईओ डॉ. इरफान खान ने कहा, ”eBikeGo में हम एडवांस्ड, सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस पेश करके भारत में अर्बन मोबिलिटी में क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Muvi 125 5G इनोवेशन के प्रति हमारे समर्पण और भारतीय उपभोक्ताओं की अनूठी जरूरतों को समझने का एक प्रमाण है. श्री श्री रविशंकर द्वारा इस स्कूटर का अनावरण इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने और हमारे शहरों के लिए स्वच्छ और ग्रीनर फ्यूचर में योगदान करने के हमारे मिशन को रेखांकित करता है.”

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 20:27 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *