LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

अभी नहीं तो कभी नहीं! Honda की कार पर डिस्काउंट पाने का आखिरी मौका, जानें क्या हैं ऑफर


Honda June 2024 Provides: इस गर्मियों के मौसम में कई कार कंपनियां ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दे रही हैं. होंडा कार्स इंडिया ने इस गर्मी ‘होंडा समर बोनान्ज़ा कॉम्पैन’ चलाया था जो रविवार 30 जून को समाप्त होने वाला है. इस दौरान ग्राहक होंडा की कई गाड़ियों पर करीब 75,000 रुपये तक के छूट का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास हस कल तक का समय है.

इसके अलावा भाग्यशाली ग्राहकों को फ्री में पेरिस घूमने का मौका भी मिल सकता है. अगर आप सिटी, सिटी हाइब्रिड, एलिवेट या अमेज में से किसी भी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज ही होंडा कार की बुकिंग करवा लें. आइए जानते हैं होंडा के किस माॅडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

होंडा अमेज
होंडा अमेज ऑटोमेकर की कॉम्पैक्ट सेडान है जिसपर सीमित अवधि के लिए 76,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 30,000 रुपये की कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिलती है. होंडा अमेज को 4 प्रमुख ट्रिम में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

होंडा सिटी ईएचईवी
होंडा सिटी हाइब्रिड को सीमित अवधि के लिए 65,000 रुपये की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है. होंडा सिटी हाइब्रिड को दो ट्रिम में पेश किया गया है और इसकी कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 20.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

होंडा सिटी
होंडा सिटी को सीमित अवधि के लिए 25,000 रुपये की नकद छूट के साथ 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है. इन सभी को मिलाकर, नई होंडा सिटी की खरीद पर 88,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. होंडा सिटी को चार ट्रिम में पेश किया गया है और इसकी कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट को इसके सभी वैरिएंट लाइन-अप पर 55,000 रुपये की सीमित अवधि की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है. होंडा एलिवेट को चार प्रमुख ट्रिम में पेश किया गया है और इसकी कीमत 11.69 लाख रुपये से लेकर 16.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

Tags: Auto Information, Honda Amaze

FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:32 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *