LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

25 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 5 पावरफुल कारें, ताकत इतनी कि ट्रक को खींच ले जाएं, देखें लिस्ट


नई दिल्ली. भारत में सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और मिड-साइज व्हीकल सेगमेंट में पिछले दशक में तेजी आई है. ज्यादातर मेजर कार मेकर्स अब इन कैटेगरी के तहत ही अलग-अलग बॉडी स्टाइल, कई तरह के इंजन, ट्रांसमिशन ऑप्शन और कई तरह की विशेषताओं के साथ अपने बेहतरीन प्रोडक्ट पेश करते हैं. बहरहाल अगर आप 25 लाख रुपये के अंदर कोई पावरफुल सेडान या एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम यहां आपको टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Mahindra Scorpio-N
Scorpio-N की कीमत 13.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस एसयूवी को जून 2022 में लॉन्च किया गया था. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मिलती है. इसका डीजल यूनिट दो अलग-अलग स्टेट ऑफ ट्यून्स के साथ आता है. 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन MT के साथ 203PS और 370Nm या AT के साथ 380Nm जनरेट करता है.

वहीं, 2.2-लीटर, फोर-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 132PS और 300Nm जनरेट है. जबकि दूसरा वर्जन MT के साथ 175PS और 370Nm या AT के साथ 400Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों मोटर्स को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसके अलावा, पावरफुल डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है.

Toyota Innova Hycross
न्यू जनरेशन इनोवा हाइक्रॉस दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल है. सबसे पहले, 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (नॉन-हाइब्रिड) इंजन की बात करें तो ये 174PS और 205Nm का टॉर्क देता है. ये मोटर CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. दूसरी तरफ, 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और एक छोटे बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 152PS/187Nm का प्रोड्यसूस करता है, जबकि मोटर 113PS/206Nm जनरेट है. इनका कंबाइंड टोटल आउटपुट 186PS है.

पेट्रोल-ओनली वर्जन के उल्टे, ये स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. Toyota Innova Hycross की कीमत 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. खास बात यह है कि पेट्रोल-ओनली वर्जन की कीमत 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें: भारत में नहीं बिकेगी हुंडई की यह लग्‍जरी कार, 5 साल पहले ही किया था लांच, 2 लाख रुपये दाम घटाया फिर भी…

MG Hector
2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई Hector facelift में दो इंजन ऑप्शन हैं. इसमें एक, 2.0-लीटर, इनलाइन फोर-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 170PS और 350Nm जनरेट करता है और दूसरा 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल मोटर है जो 143PS और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. SUV की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 22.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Hyundai Verna
न्यू जनरेशन की Verna में क्रेटा जैसे ही कई पावरट्रेन ऑप्शन हैं. हालांकि, इस सेडान की खासियत इसका नया 1.5-लीटर, इनलाइन फोर-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड T-GDi पेट्रोल इंजन है जो 160PS और 253Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर भी है जो 115PS और 144Nm का टॉर्क देता है.

ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल, एक CVT ऑटोमैटिक और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं. इस सेडान की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 17.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है.

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus बाजार में 11.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 19.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत में आती है. इसमें फॉक्सवैगन का 1.5-लीटर, इनलाइन फोर-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड TSI Evo पेट्रोल इंजन लगा है जो 150PS और 250Nm जनरेट करता है. इस यूनिट में सिलेंडर डीएक्टिवेशन तकनीक भी है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

इसमें 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है जो 115PS और 148Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस मोटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है.

Tags: Auto Information, Mahindra Thar, Toyota Motors

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 17:42 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *