LatestLucknowTOP STORIES

Monsoon Nears Up: Yellow Alert In Extra Than 13 Cities Warning Of Heavy Rain From Tomorrow – Amar Ujala Hindi Information Stay


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

























वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्व बरसात जारी है। इस बीच मानसून एक्सप्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर भागों को भिगोते हुए प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के काफी करीब पहुंच चुकी है। मौसम विभाग अगले 48 घंटे के भीतर किसी भी वक्त मानसून के प्रदेश में प्रवेश की घोषणा कर सकता है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून एक्सप्रेस के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल हैं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल व तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं पर भारी बरसात हो सकती है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रविवार को इन शहरों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को 12 से अधिक शहरों में बरसात रिकार्ड हुई है। जिन शहरों में बारिश हुई है, उनमें आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व आसपास के इलाके शामिल हैं।

पारे में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं

बरसात, पुरवा हवा के असर के चलते प्रदेश के विभिन्न शहरों के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 41.3 डिग्री के बीच रहा। कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बस्ती, फतेहगढ़, आगरा में पारा 40 डिग्री से 41.3 डिग्री के बीच रहा। शेष हिस्सों में 40 से नीचे रहा।

आज और कल भारी वर्षा की संभावना वाले इलाके

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर और आसपास।

मेघ गर्जन-वज्रपात व तेज झोंकेदार हवा को लेकर अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर व आसपास के इलाके।

इन इलाकों में अभी लू जैसे हालात

बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद व आसपास के इलाकों में गर्मी और लू जैसे हालात परेशान करते रहेंगे।

81 फीसदी कम बरसात हुई, अब सारा दारोमदार मानसून पर

मौसम विभाग अगले 48 घंटे के भीतर प्रदेश में मानसून के आने के आसार जता रहा है। वहीं, सोमवार से लखनऊ में छिटपुट बरसात की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 जून से बरसात की तीव्रता में वृद्धि होने के आसार भी हैं। यूं तो सामान्य बरसात के आसार हैं पर प्री मानसून बारिश ने जून में जिस तरह से तरसाया है, उससे सारा दारोमदार मानसून की बारिश पर हो गया है। मौसम विभाग में दर्ज एक जून से 21 जून तक के बारिश के आंकड़ों को देखें तो लखनऊ में कुल 7.8 मिमी बरसात हुई है। सामान्य बरसात का औसत 41 मिमी है। यानी सामान्य से 81 फीसदी कम बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग मार्च से मानसून आने से पहले तक होने वाली बरसात को प्री-मानसूनी बरसात मानता है। इस लिहाज से भी इसके आंकड़े देखें तो 2024 में अब तक प्री मानसूनी बरसात 21.2 मिमी हुई है। सामान्य बरसात 26.1 मिमी है। इस अवधि में भी 19 फीसदी कम बरसात हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *