LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

इस बुलेट की ताकत देख शरमा जाए ऑल्टो, 1000 सीसी का इंजन, 55 BHP की पावर, चले तो कांपती है धरती


नई दिल्ली. 1000 सीसी का इंजन, 55 बीएचपी की पावर और 83 एनएम का टॉर्क. यह भारत में बनी एक बाइक स्पेसिफिकेशन हैं. ये नंबर्स बाइक के लिहाज से इतने बड़े हैं कि एक छोटी कार तो शरमा ही जाए. इस बाइक का नाम है कारबैरी डबल बैरल. इसे रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 के 2 इंजन को एक साथ लगाकर बनाया गया है. इसमें एनफील्ड के इंजन V शेप में लगाए गए हैं.

कारबैरी मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की कंपनी है लेकिन अब यह छत्तीसगढ़ के भिलाई में काम करती है. कारबैरी की इस मोडीफाइड बुलेट द्वारा जितनी पावर जेनरेट की जाती है वह पुरानी ऑल्टो से भी ज्यादा है. ऑल्टो 800, जो अब बंद हो चुकी है, 48 बीएचपी की पावर और 69 एनएम की टॉर्क जेनरेट करती थी. इसमें सामान्य बुलेट के 4 स्पीड गियरबॉक्स की जगह 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *