LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

SIAM Car Gross sales Report Might 2024: मई 2024 में देश में बने 24.5 लाख से ज्यादा वाहन, तिपहिया वाहनों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, लोगों ने जमकर खरीदे मोटरसाइकिल


नई दिल्ली. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्टरर्स यानी सियाम (SIAM) ने मई 2024 में भारत में बनाए और बेचे गए वाहनों के आंकड़े जारी किए हैं. सियाम के आंकड़ों के अनुसार बीते महीने यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 24,55,637 यूनिट्स था. मई 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री 3,47,492 यूनिट्स, तिपहिया वाहनों की 55,763 यूनिट्स और दोपहिया वाहनों की 16,20,084 यूनिट्स रही.

बता दें कि इन आंकड़ों में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जेएलआर, टाटा मोटर्स और वॉल्वो के बिक्री के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है. वहीं टाटा मोटर्स ने केवल घरेलू बिक्री के आंकड़े दिए हैं.

सभी वाहन सेगमेंट में बिक्री बढ़ी
SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, “सभी सेगमेंट यानी पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स ने मई 2023 की तुलना में मई 2024 में वृद्धि दर्ज की है. पैसेंजर व्हीकल्स में मामूली वृद्धि देखी गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष का उच्च आधार प्रभाव है. हालांकि, टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स ने दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की है. सामान्य से बेहतर मानसून की उम्मीदों और नई सरकार द्वारा आर्थिक विकास पर निरंतर जोर दिए जाने के साथ, ऑटो उद्योग 2024-25 में भी स्थिर वृद्धि के लिए आशावादी है.”

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “मई 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री मई में अब तक की सबसे अधिक रही है, हालांकि मई 2023 की तुलना में 3.9% की मामूली वृद्धि हुई है. दोपहिया वाहनों ने पिछले साल की तुलना में मई 2024 में 10.1% की वृद्धि दर्ज की, लेकिन यह अभी भी मई महीने के 2017-18 के स्तर से कम है. मई 2024 में तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री मई 2023 की तुलना में 14.7% बढ़ी, जो मई की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई, जो वर्ष 2018-19 के पिछले शिखर को पार कर गई.”

Tags: Auto Information, Automotive Bike Information

FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:15 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *