LatestLucknowTOP STORIES

Up: Meteorological Division Stated To Be Ready For Extreme Warmth, Mercury Will Rise By 5 Levels In The Co – Amar Ujala Hindi Information Reside


गर्मी अभी और सताएगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर फिर शुरू हो गया है। आंधी-बारिश में पांच डिग्री तक गिरा दिन का पारा शुक्रवार को 4 डिग्री तक बढ़ गया। वहीं रात के पारे ने भी तेजी दिखाई है और ज्यादातर हिस्सों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज हुई है। बाराबंकी में दिन का तापमान बृहस्पतिवार को 38 डिग्री था, जो शुक्रवार को बढ़कर 42 डिग्री हो गया। मौसम विभाग ने चेताया है कि भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाएं। एक सप्ताह तक गर्मी, लू के हालात प्रदेश में बने रहेंगे। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप भी बना रह सकता है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सर्वाधिक गर्म रहे प्रदेश के इलाके

झांसी 45.8

प्रयागराज 45.3

कानपुर 45.1

आगरा 44.4

उरई 44.4

वाराणसी 44.0

फतेहपुर 43.2

हमीरपुर 44.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *