LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

पुणे के बाद अब कोल्हापुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने कईयों को रौंदा, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो


Kolhapur Automobile Accident: पुणे के बाद अब महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर जिले (Kolhapur district) के साइबर चौक पर भीषण कार हादसा (Automobile accident) सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने 3 दोपहिया वाहनों पर सवार 7 लोगों को टक्कर मरते हुए रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की वजह कार ड्राइवर को हार्टअटैक आना बताया जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और इसमें दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने तीन दोपहिया वाहनों को उड़ा दिया. गंभीर रूप से घायलों को कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 3 जून को दोपहर 2.30 बजे कोल्हापुर के साइबर चौक पर भीषण हादसा हुआ. शिवाजी विश्वविद्यालय से साइबर चौक आने वाली सड़क पर सेंट्रो कार के चालक वसंत चव्हाण (72) ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. यह कार तेज गति से साइबर चौक में घुसी और सामने तीन दो पहिया वाहन सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे. तभी कार आगे जाकर खंभे से टकराकर पलट गई. ये घटना सीसीटीवी में कई हो गई.

Scary visuals from Kolhapur, Maharashtra.
What is the level to drive rashly?

pic.twitter.com/uYhOlhp6Vt

— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) June 3, 2024



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *