LatestNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

Route diversion system carried out for counting of votes in Mirzapur | मिर्जापुर में मतगणना को लेकर रुट डायवर्जन व्यवस्था लागू: 4 जून को शहर में इन्ट्री पर भारी वाहनों के साथ रोडवेज बसों पर प्रतिबन्ध – Mirzapur Information


मिर्जापुर लोकसभा चुनाव की मतगणना बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में 4 जून को होगी। जिसके चलते बथुआ तिराहा, सेप्टनमील, गांधीघाट पुलिया, पथरहिया ओवरब्रिज, राबर्ट्सगंज तिराहा, बरौंधा कचार तिराहा, नटवा तिराहा आदि प्रमुख तिराहों-चौराहों पर भारी संख्य

.

भारी वाहनों के लिए लागू नो-इन्ट्री 4 जून तक यथावत चलती रहेगी। 5 जून को रात बजे के बाद भारी वाहनों की शहर में नो-इन्ट्री खोली जायेगी। नो इन्ट्री चील्ह तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा व राजगढ से पूर्व की भांति लागू रहेगी। मतगणना सम्बन्धी वाहन इस प्रतिबन्ध से पूर्णतया मुक्त होगें।

नटवा तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ सिर्फ दोपहिया वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। अन्य सभी वाहनों को चिमनी व शास्त्री ब्रिज होकर शहर मिर्जापुर में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना कर्मचारी, पोलिंग एजेन्ट आदि मतगणना सम्बन्धी वाहनों पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।

इन सड़क पर वाहनों का किया जाएगा डायवर्ट

  • समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहे की तरफ सिर्फ दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा अन्य सभी प्रकार के वाहनों को क्रमशः लालगंज व बरकछा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। किसी भी लिंक रोड से गांधीघाट पुलिया होते हुए पॉलिटेक्निक तक जाने वाले वाहनों को लोहदी महावीर मन्दिर होते हुए सबरी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। किसी भी लिंक रोड से सबरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को सबरी चुंगी व नटवा तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
  • राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ केवल दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य सभी वाहनों को बरौंधा कचार तिराहा व मुहकोचवा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  • शहर से होकर रतनगंज ओवरब्रिज से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रतनगंज फ्लाईओवर से संगमोहाल, थाना कोतवाली कटरा, गुलमैना मेडिसिन सेन्टर इमरती रोड, टटहाई बाजार, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, इमामबाड़ा होते हुए शास्त्री ब्रिज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
  • प्रयागराज से विन्ध्याचल, नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा होकर रोडवेज बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज बसों को गैपुरा चौराहा से लालगंज, बरकछा, राबर्ट्सगंज तिराहा से रोडवेज स्टैण्ड जाने की अनुमति होगी।

  • इसी प्रकार वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जो वाया शास्त्री ब्रिज, नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा होकर रोडवेज बस स्टैण्ड आती है। उनके लिए वाया पक्कापुल चुनार, बरकछा, राबर्ट्सगंज तिराहा से रोडवेज बस स्टैण्ड मिर्जापुर व शास्त्री ब्रिज, नटवा तिराहा, गैपुरा चौराहा, लालगंज, बरकछा राबर्ट्सगंज तिराहा होते हुए रोडबेज बस स्टैण्ड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • रोडवेज बस स्टैण्ड मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाली बसों को रोडवेज से राबर्ट्सगंज तिराहा, बरकछा, लालगंज, विजयपुर, गैपुरा चौराहा से प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
  • रोडवेज बस स्टैण्ड से वाराणसी की तरफ जाने वाली बसों को रोडवेज स्टैण्ड, राबर्ट्सगंज तिराहा, बरकछा, चुनार पक्का पुल होकर वाराणसी या तो रोडवेज से बरकछा, लालगंज, विजयपुर, गैपुरा से नटवा शास्त्री ब्रिज वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
  • रोडवेज बस, तीन व चारपहिया वाहनों पर लगा यह प्रतिबन्ध 4 जून की सुबह 5 बजे से मतगणना कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
  • विशेष परिस्थिति में किसी सक्षम उच्चाधिकारी के अनुमति के उपरान्त ही किसी प्रतिबिन्धित वाहन को शहर क्षेत्र में प्रवेश दिया जायेगा।
  • इस प्रतिबन्ध से एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, इमरजेंसी वाहन, मतगणना कर्मचारी, पोलिंग एजेन्ट आदि मतगणना सम्बन्धी वाहनों पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *