LatestLucknowTOP STORIES

Vacate Asra Residence In Three Days, In any other case Motion Will Be Taken – Lucknow Information


संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Up to date Wed, 29 Might 2024 12:37 AM IST

इकौना में आसरा आवास की जांच करने पहुंची टीम। 
– फोटो : संवाद

इकौना (श्रावस्ती)। इकौना नगर में तहसील के निकट बने आसरा आवास पर कब्जा है। इसकी शिकायत दिशा की बैठक में हुई थी। मंगलवार को ईओ के निर्देश पर पहुंची टीम ने आवासों पर नोटिस चस्पा करते हुए इसे तीन दिन में खाली करने का निर्देश दिया है। साथ ही ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नगर पंचायत इकौना में तहसील के सामने 36 आसरा आवास का निर्माण कराया गया था। इसमें बगैर आवंटन कब्जा कर लोग परिवार सहित रह रहे हैं। इसकी शिकायत विगत दिशा की बैठक में की गई थी। ईओ डाॅ. अनीता शुक्ला के निर्देश पर पहुंचे सौरभ आर्य, सीएलटीसी कृष्ण मुनि व सीएमएम की जांच में आरोप की पुष्टि हुई। यहां तिलक नगर निवासी बेबी देवी, रुक्साना बेगम, कटरा निवासी सिंधू देवी, रमईडीह महाराजगंज निवासी पम्मी देवी, आजाद नगर निवासी तहरून निशा, नत्था पुरवा निवासी प्रभा देवी, तिलकपुर गिलौला निवासी सुशीला व बलरामपुर के उदयपुरा निवासी फातिमा सहित 36 लोग अनाधिकृत रूप से कब्जा कर परिवार सहित मौजूद मिले। जिन्हें तीन दिन में आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इन आवासों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में आवास खाली न करने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के सहयोग से उसे खाली कराने और इस पर आने वाला खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूल करने की बात कही गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जहां नगरवासियों में खुशी की लहर है। वहीं अतिक्रमणकारी परिवारों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *