LatestNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

Laborer’s home collapsed in Pilibhit | पीलीभीत में गिरा मजदूर का मकान: मलबे में दबा मजदूर का परिवार, महिला और मासूम की हालत गंभीर – Pilibhit Information



पीलीभीत में एक श्रमिक का मकान अचानक ढह गया घटना के वक्त परिवार के लोग घर के अंदर ही सो रहे थे ग्रामीणों ने आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को बाहर निकाला है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है यहां एक महिला की हालत को गंभीर

.

दरअसल पूरा मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के उमरिया इलाके का बताया जा रहा है जहां के रहने वाले मोतीराम के चार बेटे हैं जिनमें दो की शादी हो चुकी है सोमवार सुबह परिवार के अधिकांश लोग घर के अंदर ही सो रहे थे श्रमिक मोतीलाल अपनी पत्नी रामलली के साथ घर के बाहर बैठे थे इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ मकान गिर गया चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और मालवे में द्वेष श्रमिक के बेटे सर्वेश अरविंद पुत्रवधू गुलशन देवी,छाया देवी समेत अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना के दौरान घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां गुलशन नाम की महिला व एक मासूम बच्चे की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस टीम और राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची है। मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी घायलों का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *