LatestLucknowTOP STORIES

Ram Kishore Arrived For Election Coaching With His Son In His Lap. – Amethi Information


संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Up to date Solar, 12 Might 2024 12:56 AM IST

बेटे की गोद में प्र​शिक्षण के लिए जाते राम किशोर

अमेठी सिटी। शनिवार को मनीषी महिला महाविद्यालय में चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान रामकिशोर बेटे की गोद में पहुंचे। जगदंबा भी मौके पर बेटे के साथ ही पहुंचे। हालांकि, दोनों कर्मियों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया। राम किशोर ने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं। 58 साल की उम्र हो चुकी है और शरीर का एक हिस्सा पैरालाइसिस के चलते अक्षम हो गया है। चुनाव में ड्यूटी के चलते उन्हें प्रशिक्षण में शामिल होना पड़ा। जगदीशपुर में उनकी ड्यूटी मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाई गई है। जबकि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के जगदंबा भी पैरालिसिस से ग्रस्त हैं। बेलदार के पद पर वह भी कार्यरत हैं।

जिला विकास अधिकारी व सहायक नोडल कार्मिक तेजभान सिंह ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि एक दिन की चुनाव ड्यूटी से तो अवकाश मिल जाएगा, लेकिन यह विभाग में रोज के दायित्व किस तरह निभा रहे होंगे। वहीं, दोनों कर्मचारियों का कहना है कि मेडिकल बोर्ड की जानकारी नहीं होने के चलते वह पहले अवकाश के लिए आवेदन नहीं कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *