LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

80,000 रुपये की बाइक पर कितना भर रहे टैक्स, क्यों उठ रही है टू-व्हीलर पर GST कम करने की मांग? जानिए – News18 हिंदी


नई दिल्ली. भारत में टू-व्हीलर पर टैक्स को कम करने की मांग उठती रही है. हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के एमडी राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) ने सरकार से टू-व्हीलर पर टैक्स को कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ तो देश उत्सर्जन मानक बढ़ाए जा रहे हैं. दूसरी तरफ ऑटो इंडस्ट्री पर भारी भरकम 28 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. आसियान देशों में ऑटो इंडस्ट्री पर टैक्स की दर 8 से 14 फीसदी है. वहीं, भारत में ऑटो इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स को 28 फीसदी से घटाकर 12 या 18 फीसदी करने की मांग की है.

राजीव बजाज ने कहा कि मोटरसाइकिल लोगों की रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है. हमें सरकार द्वारा उत्सर्जन मानक बढ़ाए जाने से कोई दिक्कत नहीं है. मगर, बाइक पर टैक्स कम किया जाना चाहिए. अगर बाइक पर टैक्स 12 या 18 फीसदी हो जाता है तो ऑटो इंडस्ट्री को बहुत सहूलियत होगी. उन्होंने बाइक की बढ़ती कीमतों के लिए जरूरत से ज्यादा नियम और हाई टैक्स सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है. बजाज ऑटो के एमडी ने कहा कि दोपहिया इंडस्ट्री अभी भी कोविड 19 से पहले की स्थिति में नहीं पहुंच पाई है.

बाइक पर कितना भर रहे टैक्स?
मौजूदा समय में बाइक और स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों पर सरकार 28% जीएसटी (GST) लगा रही है. यह टैक्स 350cc और उससे कम क्षमता वाले इंजन पर है. यानी आप 100cc से 350cc के इंजन वाली कोई भी बाइक खरीदेंगे तो उसपर आपको 28% जीएसटी देना होगा. मान लीजिए की किसी 100cc की बाइक की कीमत 80,000 रुपये है तो आप इसपर 28% जीएसटी की दर के हिसाब से 17,500 रुपये जीएसटी के तौर पर भरेंगे. यानी बाइक की असल कीमत 62,500 रुपये है.

Pulsar NS400Z के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए राजीव बजाज
बजाज ऑटो ने हाल ही में Pulsar NS400Z को लॉन्च किया है. यह पल्सर रेंज की सबसे पॉवरफुल बाइक है जिसे 1.84 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक के लॉन्च इवेंट में एमडी राजीव बजाज भी शामिल हुए थे. Pulsar NS400Z की सीधी टक्कर डोमिनार 400 (Dominar 400), केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) और ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Pace 400) से होगी. बजाज ऑटो अब तक लगभग 1.8 करोड़ पल्सर बाइक बेच चुकी है. साल 2001 में लॉन्च हुई यह बाइक अब तक कंपनी को 10 हजार करोड़ रुपये कमा कर दे चुकी है.

Tags: Auto Information, Bike information

FIRST PUBLISHED : Could 6, 2024, 10:47 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *