LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

पैसा लगाकर भी लोगों को नहीं मिल रही ये कार, 60,000 आर्डर हैं पेंडिंग, फिर भी खरीदने के लिए लंबी लाइन


नई दिल्ली. मई का महीना शुरू हो चुका है और मारुति सुजुकी के पास एक बड़ा आर्डर पेंडिंग है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी का पेंडिंग आर्डर तक़रीबन 2,00,000 यूनिट्स है. इन पेंडिंग ऑर्डर्स में से कंपनी की 7-सीटर कार अर्टिगा की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. जानकारी के मुताबिक, मारुति अर्टिगा की लगभग 60,000 आर्डर पेंडिंग हैं. वहीं सीएनजी गाड़ियों का कुल पेंडिंग आर्डर 1,10,000 यूनिट्स है.

कंपनी ने आश्वासन दिया है कि मानेसर प्लांट में शुरू की गई नई असेंबली लाइन 1,00,000 यूनिट अतिरिक्त क्षमता के साथ मुख्य रूप से अर्टिगा की डिमांड को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2025 में 6,00,000 सीएनजी कारों की बेचने का है, जिसमें अर्टिगा की भी अहम हिस्सेदारी होगी. कंपनी के मुताबिक अर्टिगा सीएनजी की डिमांड में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है.

अर्टिगा सीएनजी की बिक्री बढ़ी
कंपनी के अनुसार, 2024 में अर्टिगा की कुल बिक्री 10 लाख यूनिट के पार पहुंच गई. इनमें सीएनजी वैरिएंट की एक बड़ी संख्या है. साल 2019 तक इस एमपीवी की 5 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि सीएनजी वैरिएंट को फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था.

वहीं इसी साल 12 महीनों के भीतर अर्टिगा की बिक्री 6 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई थी. पहले 5 लाख यूनिट के आंकड़े तक पहुंचने में एमपीवी को 7 साल से अधिक का समय लगा, लेकिन सीएनजी वैरिएंट की भारी मांग के वजह से अगले 5 लाख यूनिट की बिक्री के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ 4 साल ही लगे.

पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान इसकी औसत बिक्री 15,000 यूनिट्स रही, जो तिमाही के अंत में कुल 45000 यूनिट्स रही.

Tags: Auto Information, Automobiles, Maruti Suzuki

FIRST PUBLISHED : Could 2, 2024, 16:07 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *