LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

125cc की नई बाइक ने कर दिया कमाल! लॉन्च होते ही बढ़ गई कंपनी की बिक्री, देखते ही भूल जाएंगे Raider और Pulsar


Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरुआत काफी जबरदस्त तरीके से की. कंपनी ने जनवरी 2024 में अपनी 125 सीसी की नई बाइक Xtreme 125R और Mavrick 440 को लॉन्च किया था. दोनों ही बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है. खासकर हीरो की Xtreme 125R अपने लुक्स और डिजाइन के वजह से 125cc सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल बन चुकी है. केवल स्टाइल ही नहीं यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर फीचर्स के साथ भी आती है. इस मोटरसाइकिल के बदौलत फरवरी में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4.68 लाख यूनिट के पार पहुंच गई थी, जो कि फरवरी 2023 में बेची गई 3.94 लाख यूनिट के मुकाबले में 19% अधिक थी.

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में सबसे अधिक बाइक्स 100cc से 125cc सेगमेंट में बेचती है. कंपनी ने Xtreme 125R की बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी कुल मोटरसाइकिल बिकी से यह साफ है कि Xtreme 125R को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. तो इस बाइक में क्या है खास, आइये एक नजर डालते हैं…

हीरो एक्सट्रीम 125आर कंपनी की स्टाइलिश बाइक है.

नए इंजन से है लैस (Hero Xtreme 125R Engine)
हीरो ने Xtreme 125R में पूरी तरह नया इंजन लगाया है. 125cc का यह इंजन खासतौर पर इसी बाइक के लिए डेवेलप किया गया है. यह कंपनी के अन्य 125cc इंजन से अधिक पॉवर और टॉर्क जनरेट करता है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो यह इंजन 11.55 बीएचपी की पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. यह इंजन सिटी राइड और हाईवे दोनों में बेहतरीन परफॉरमेंस देता है.

125cc में सबसे स्टाइलिश लुक (Hero Xtreme 125R Design)
कंपनी इस इस बाइक को नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन दिया है. बाइक का पूरा डिजाइन काफी शार्प और अग्रेसिव है. इस बाइक पर बैठते ही आपको महसूस होगा कि आप कोई 125cc नहीं बल्कि उससे पॉवरफुल बाइक चला रहे हैं. डिजाइन के चलते यह अपने सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश बाइक बन गई है. वहीं इसके सामने अब पल्सर और रेडर जैसी बाइक्स भी फीकी लगने लगी हैं.

hero xtreme 125r ki price, xtreme 125r ki price kitni hai, xtreme 125r mileage, xtreme 125r engine, xtreme 125r gearbox, xtreme 125r top model price, xtreme 125r base model price, xtreme 125r engine power, xtreme 125r variants, xtreme 125r abs, xtreme 125r drum brake, xtreme 125r specifications, xtreme 125r features

Xtreme 125R में मिलती है 66 KMPL की माइलेज.

फीचर्स में भी शानदार (Hero Xtreme 125R Options)
इस बाइक के फीचर्स इसे कम्पटीशन से अलग बनाते हैं. 125cc की यह बाइक अपने सेगमेंट में पहली है जो प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आती है. बाइक में फुल एलईडी लाइट सेटअप मिलता है. इसमें हेडलाइट और टेल लाइट के अलावा टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें हैजर्ड लाइट का भी फंक्शन भी दिया गया है. बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिससे यह बाइक प्रीमियम दिखती है.

कितनी है कीमत (Hero Xtreme 125R Worth)
हीरो Xtreme 125R के बेस मॉडल की कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं ABS वाले इसके टॉप मॉडल की कीमत 99,500 रुपये, एक्स-शोरूम है. नोएडा (यूपी) के डीलरशिप पर इस बाइक की तगड़ी बुकिंग चल रही है. कई डीलरशिप पर यह बाइक आउट ऑफ स्टॉक हो गई है और डिलीवरी बुकिंग के 10-15 दिन बाद दी जा रही है.

Tags: Auto Information, Bike information, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 15:06 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *