LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

High promoting automobile producers in India in March 24 Examine checklist – News18 हिंदी


नई दिल्ली. भारत में पैसेंजर व्हीकल के मोमेंटम को जारी रखते हुए, मार्च 2024 में डॉमेस्टिक कारों की सेल्स ने Maruti Suzuki, Tata Motors, और Mahindra & Mahindra जैसे मेजर ऑटोमेकर्स के लिए वित्तीय वर्ष 2024 का एक मजबूत अंत किया है. इसे जारी मंथली डेटा में देखा जा सकता है. टोटल इंडस्ट्री फीगर्स में 42.51 प्रतिशत की बड़ी ग्रोथ देखी गई. खासतौर पर एसयूवी की बिक्री 21,46,409 यूनिट्स की बिक्री के साथ बढ़ी, जो 27.2 प्रतिशत की ग्रोथ है.

इसके बाद बिक्री के मामले में सेडान कारें दूसरी नंबर पर रहीं. सेडान कारों के 3,80,135 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि, 5.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसी तरह कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में भी गिरावट देखी गई, 1,173,285 यूनिट्स बेची गईं, जो 12.4 प्रतिशत की कमी है.

ये भी पढ़ें: Hyundai के इस हैचबैक कार का आ गया नया एडिशन, कीमत 7 लाख से कम, जानें फीचर्स

मार्च 2024 के टॉप सेलिंग मैन्युफैक्चरर्स

मारुति सुजुकी ने मार्च 2024 में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ डॉमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने 1,52,718 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,32,763 यूनिट्स था. टाटा मोटर्स ने डॉमेस्टिक मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित पैसेंजर व्हीकल सेल्स में भी वृद्धि देखी है. मार्च में बिक्री 50,297 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 44,225 यूनिट्स से 14 प्रतिशत अधिक है.

महिंद्रा ने मंथली सेल्स में वृद्धि दर्ज की, डॉमेस्टिक सेल्स में 40,631 पैसेंजर व्हीकल्स बेचे गए, जो मार्च 2023 की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. होंडा कार्स इंडिया ने मार्च 2024 में 7,071 यूनिट्स की मंथली डॉमेस्टिक सेल्स दर्ज की, साथ ही 6,860 यूनिट्स की निर्यात संख्या दर्ज की. इसकी तुलना में, कंपनी ने मार्च 2023 में घरेलू स्तर पर 6,692 यूनिट्स बेचीं और 3,189 यूनिट्स निर्यात कीं.

दूसरी ओर, एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2024 में बिक्री में साल-दर-साल गिरावट को एक्सपीरिएंस किया, मार्च 2023 में 6,051 यूनिट्स की तुलना में 4,648 यूनिट्स बेची गईं, जो 23 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्शाती है. टोयोटा ने भारत में 25,119 वाहन बेचे और 2,061 यूनिट्स का निर्यात किया. पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, यह 21,783 यूनिट्स की बिक्री से बढ़कर 25 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्शाता है.

Tags: Auto Information, Automobile, SUV

FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 19:53 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *