LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

नई हुंडई क्रेटा के दीवाने हुए लोग, सबसे ज्यादा पसंद आ रहे ये फीचर्स, 3 महीनों में हो गई 1 लाख यूनिट की बुकिंग!


नई दिल्ली. नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta Facelift) लोगों को खूब पसंद आ रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था जिसे तीन महीने के भीतर ही 1 लाख यूनिट से ज्यादा को बुकिंग मिल गई है. कंपनी ने बुकिंग्स के लेटेस्ट डेटा की जानकारी दी है, जिसके अनुसार कस्टमर्स को सनरूफ और कनेक्टेड कार फीचर्स सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. कंपनी के मुताबिक, कार में दी गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स, परफॉर्मेंस, कंफर्ट समेत कई फीचर्स ने इस कार को लोगों का फेवरेट बनाया है.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 में 11 लाख रुपये की शुरूआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कार ADAS सूट के साथ भी आने लगी है जो कि कार को कई तरह के एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस करता है. इसके अलावा कार के कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड टेल लाइट इसे मॉडर्न लुक देते हैं.

सनरूफ की सबसे ज्यादा डिमांड
कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को सनरूफ वैरिएंट्स सबसे जायदा पसंद आ रहे हैं. कंपनी को मिले कुल बुकिंग्स में से 71 फीसदी बुकिंग्स सनरूफ फीचर के लिए हैं, जबकि 52 फीसदी बुकिंग्स कनेक्टेड कार वेरिएंट्स के लिए हैं. कंपनी ने कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Degree 2 ADAS दिया है. कार में 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

नई क्रेटा का इंजन
क्रेटा फेसलिफ्ट को तीन तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है. जिसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है.

भारत में हुंडई क्रेटा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फाॅक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट के साथ मुकाबले में है.

Tags: Auto Information, Hyundai

FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 12:32 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *