LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Jaguar land rover Stories 22 % Rise in Retail Gross sales in FY24 – News18 हिंदी


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की रिटेल सेल मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 22 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 4,31,733 यूनिट्स रही है. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की होल सेल 2022-23 के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 4,01,303 यूनिट्स हो गई. चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की थोक बिक्री 1,10,190 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है. इस कंपनी की सबसे सस्ती कार भी 68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की आती है, जो कि Vary Rover Evoque है.

बताया गया कि UK बेस्ड ऑटोमेकर की होल सेल और रिटेल सेल पिछले साल की तुलना में सभी क्षेत्रों में अधिक थी. चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की होल सेल 1,10,190 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है.

जनवरी-मार्च तिमाही में रिटेल सेल 1,14,038 यूनिट्स रही, जो वित्त वर्ष 23 से 11 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल की तुलना में, तिमाही में रिटेल सेल यूके में 32 प्रतिशत, उत्तरी अमेरिका में 21 प्रतिशत और विदेशी क्षेत्र में 16 प्रतिशत ज्यादा थी.

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में चीन और यूरोप में रिटेल सेल क्रमशः 9 प्रतिशत और 2 प्रतिशत गिर गई. बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 0.59 प्रतिशत बढ़कर 1,012.95 रुपये पर बंद हुए.

ये भी पढ़ें: बजाज की पावर हाउस बाइक पहुंचने लगी शोरूम, क्या हैं नए फीचर, कीमत में कितना फर्क?

बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल

भारत में पिछले वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिटेल सेल भी सभी कैटेगरी में बढ़ी है. इस दौरान पैसेंजर और टू-व्हीलर्स सहित सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन तेजी से बढ़ा. वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने यह जानकारी दी है.

इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की टोटल सेल 2023-24 में सालाना आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 90,996 यूनिट्स हो गई, जो 2022-23 में 47,551 यूनिट्स थी. टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष में 64,217 यूनिट्स रजिस्ट्रेशन के साथ इस सेक्टर को लीड किया. ये आंकड़ा 2022-23 की 38,728 यूनिट्स से 66 प्रतिशत ज्यादा है. दूसरी ओर 2023-24 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन 30 प्रतिशत बढ़कर 9.47 लाख यूनिट्स हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7.28 लाख यूनिट्स था. इस कैटेगरी ओला इलेक्ट्रिक 3.29 लाख यूनिट्स की रिटेल सेल के साथ सबसे आगे रही. इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी 1.82 लाख यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही.

Tags: Auto Information, Electrical Automotive, Tata Motors

FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 20:26 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *