LatestLucknowTOP STORIES

UP Anti-Terrorist Squad arrests three, together with 2 Pak nationals

LUCKNOW: UP Anti-Terrorist Squad उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल सीमा के रास्ते देश में दाखिल हुए थे और नकली दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय नागरिक के रूप में पेश किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद अल्ताफ भट, सैय्यद गजनफर – दोनों पाकिस्तानी नागरिक – और श्रीनगर के नासिर अली के रूप में की गई है।

एटीएस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक मोहम्मद अल्ताफ भट ने आईएसआई की मदद से हिजबुल मुजाहिदीन से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह दो अन्य, सैय्यद गजनफर और नासिर के साथ मिलकर भारत में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था।

UP Anti-Terrorist Squad के महानिरीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि एटीएस को खुफिया जानकारी मिल रही थी कि कुछ पाकिस्तानी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं।

चौधरी ने कहा, ”खुफिया जानकारी यह भी मिली थी कि ये लोग भारत में आतंकवादी हमले करने का इरादा रखते हैं और आईएसआई की मदद से हिजबुल मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।”

जब उपरोक्त खुफिया जानकारी प्राप्त हुई, तो गोरखपुर में एटीएस फील्ड यूनिट ने डिजिटल और भौतिक निगरानी के माध्यम से अपना ऑपरेशन शुरू किया। इसने भारत-नेपाल पर सोनौली के एक गांव फरेंदा में दो पाकिस्तानियों और उनके सहयोगियों को रोका।

Also Read: Controversy in Lucknow: Business of Selling Serious Patients Raises Concerns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *