LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

ये कंपनी ताबड़तोड़ बेच रही है 350cc मोटरसाइकिल, एक्सपोर्ट 42% बढ़ा, सिर चढ़कर बोल रहा इस बाइक का जलवा – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

राॅयल एनफील्ड ने फरवरी 2024 में बेची 75,935 मोटरसाइकिल.
28,310 यूनिट्स के साथ क्लासिक 350 रही टाॅप सेलिंग.
हिमालयन की बिकी 2,278 यूनिट्स.

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड देश में 350cc मोटरसाइकिलों की सबसे बड़ी निर्माता है. कंपनी केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में अपनी बाइक्स बेचती है. चेन्नई आधारित इस मोटरसाइकिल ब्रांड ने फरवरी 2024 में कुल 75,935 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. यह फरवरी 2023 में बेचे गए 71,544 यूनिट्स के मुकाबले 5.41% अधिक है. हालांकि जनवरी के मुकाबले कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी 2024 में कंपनी ने 76,187 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी. कंपनी ने बीते महीने घरेलू बाजार में 67,922 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि 8,013 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया.

मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड अपने टू-व्हीलर लाइनअप में 350cc, 411cc, 450cc और 650cc की मोटरसाइकिलें बना रही है. कंपनी के 350cc की कुछ प्रमुख मॉडल की बात करें तो इनमें क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 शामिल हैं. इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 है. चलिए जानते हैं कैसी रही रॉयल एनफील्ड की सभी बाइकों की सेल्स.

फरवरी में ये मॉडल्स सबसे ज्यादा बिके
फरवरी 2024 में क्लासिक 350 की कुल 28,310 यूनिट्स बिक गई. वहीं, बुलेट 350 की 13,944 यूनिट्स, हंटर 350 की 12,122 यूनिट्स, मिटिओर 350 की 8,125 यूनिट्स, हिमालयन की 2,278 यूनिट्स, 650 ट्विन्स की 2,070 यूनिट्स और सुपर मिटिओर 650 की 1,073 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.

जनवरी 2024 के मुकाबले बढ़ा एक्सपोर्ट
रॉयल एनफील्ड ने फरवरी में अपनी बाइक्स की एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी दर्ज की है. जनवरी 2024 में बाइक निर्माता ने कुल 5,631 बाइक्स का एक्सपोर्ट किया था, जबकि फरवरी में एक्सपोर्ट बढ़कर 8,013 यूनिट्स का रहा. कंपनी ने एक्सपोर्ट में 42% का इजाफा हुआ है.

ये है कंपनी की लेटेस्ट बाइक
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में इंडियन मार्केट में हिमालयन 450 (Himalayan 450) को लॉन्च किया था. नई हिमालयन की शुरूआती कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन में बिलकुल नया 452cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो लगभग 40 बीएचपी का पॉवर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Tags: Auto Information, Auto gross sales, Royal Enfield

FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 10:47 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *