LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Raider, Pulsar और Apache, सबको धूल चटा गई ये पुराने डिजाइन वाली बाइक, अकेले बिक गई 2.7 लाख


हाइलाइट्स

फरवरी 2024 में स्प्लेंडर की हुई 2.77 लाख यूनिट्स की बिक्री.
होंडा शाइन बनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक.
पल्सर ने 1,12,544 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई.

Bike Gross sales: बाजार में चाहे कितनी भी नए डिजाइन और फीचर्स वाली बाइक आ जाएं, लेकिन कुछ बाइक ऐसी होती हैं जो पुरानी होने के बाद भी मार्केट पर राज करती हैं. इन बाइक्स को लोग कई कारणों से पसंद करते हैं. कई लोगों को बाइक सालों से चली आ रही पुराने डिजाइन के वजह से पसंद आती है, तो कई लोग इन्हें माइलेज और कम कीमत के वजह से भी खरीदना पसंद करते हैं. इंडियन मार्केट में ऐसी ही एक बाइक है हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका जलवा पिछले 22 सालों से बरकरार है. हीरो स्प्लेंडर प्लस हर महीने सेल्स में टॉप पर रहती है और केवल 100cc का इंजन और साधारण डिजाइन के बावजूद खूब बिकती है.

हीरो स्प्लेंडर प्लस.

इस बाइक ने फरवरी 2024 की सेल्स में टीवीएस रेडर, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे जैसी शानदार बाइक्स को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. फरवरी 2024 में हीरो स्प्लेंडर 2,77,939 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही, जबकि 1,42,763 यूनिट्स की बिक्री के साथ होंडा शाइन दूसरे नंबर पर रही. वहीं बजाज पल्सर 1,12,544 की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर डटी रही. हीरो की एचएफ डीलक्स की भी बिक्री शानदार रही. ये बाइक पिछले महीने कुल 76,138 यूनिट्स बिक गई. टीवीएस रेडर की बात करें तो ये बाइक 42,063 यूनिट्स बिकी, वहीं अपाचे की बिक्री 34,593 यूनिट्स की रही.

जबरदस्त माइलेज देती है हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर को लोग माइलेज के चलते सबसे अधिक पसंद करते हैं. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60-65 किलोमीटर की माइलेज दे देती है. बात करें इंजन की तो इस बाइक में कंपनी 97.2cc सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देती है जो 8.02PS का अधिकतम पॉवर और 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

मिलते हैं ये फीचर्स
बाइक में डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, i3S इंजन स्टार्ट-स्टॉप और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. स्प्लेंडर में 9.8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है वहीं इसका वजन 112 किलोग्राम है.

Tags: Auto Information, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 18:50 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *