LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

What are the Variations Between SUV vs MUV vs XUV vs TUV Automobiles – News18 हिंदी


नई दिल्ली. अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपने SUV, MUV, XUV और TUV फोर व्हीलर्स के सेगमेंट के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन, क्या आपको इनका फुल फॉर्म और इनके बीच का अंतर मालूम है? काफी सारे लोग इनके बारे में सुने जरूर होते हैं. लेकिन, इनके अंतर को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे में हम यहां आपको इनके फुल फॉर्म और इनके बीच के अंतर के बारे में यहां बताने जा रहे हैं. एक-एक कर आइए जानते हैं.

क्या होती है SUV?
SUV का फुल फॉर्म Sport Utility Automobiles (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) होता है. ये पावरफुल इंजन वाली कारें होती हैं जो पावरफुल परफॉर्मेंस डिलीवर करती हैं. इनमें अंदर की तरफ काफी स्पेस भी होता है. इन्हें ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी जाना जाता है. SUV अलग-अलग साइज में भी आती हैं. जैसे Fortuner जैसी कारें फुल साइज SUV कहलाती हैं. वहीं, Brezza एक सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी है और Creta मिड-साइज एसयूवी है.

क्या होती है MUV?
MUV का फुल फॉर्म Multi Utility Automobiles (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स) होता है. जैसा कि नाम से समझा जा सकता है. इस कार को कई तरह के काम के लिए बनाया गया है. इसमें काफी सारे लोग आ सकते हैं. वहीं, इसमें काफी सारा सामान या वजन भी रखा जा सकता है. इनकी ऑन-रोड परफॉर्मेंस काफी अच्छी होती है. लेकिन, ऑफ-रोड परफॉर्मेंस SUV जितनी अच्छी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: ये कार है मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट! कीमत 6 लाख से कम, 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 26 की माइलेज भी

क्या होती है XUV?
XUV का फुल फॉर्म होता है Crossover Utility Automobiles (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल्स). एक तरह की व्हीकल होती है, जिसे दोनों ही जगहों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बनाया जाता है. यानी ये MUV की तरह भरपूर स्पेस के साथ आती है और इससे कई तरह काम किए जा सकते हैं. साथ ही ये SUV की तरह रफ भी होती है. इसे ऑफ-रोड्स पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. भारतीय बाजार में महिंदा की XUV सीरीज काफी पॉपुलर है. इनमें Mahindra XUV300, Mahindra XUV500 और Mahindra XUV700 के नाम शामिल हैं.

क्या होती है TUV?
TUV का फुल फॉर्म होता है Powerful Utility Automobiles (टफ यूटिलिटी व्हीकल्स). ये कारें फीचर्स में SUV कारों की ही तरह होती हैं. लेकिन, ये साइज में SUV से थोड़ी छोटी होती हैं. इन्हें mini sport utility autos (मिनी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स) यानी Mini SUV भी कहा जाता है.

Tags: Auto Information, Automotive, Mahindra and mahindra

FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 17:30 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *