LatestLucknowTOP STORIES

83 Development Works Will Be Achieved In 34 Colleges With Rs 1849 Lakhs, Basis Stone Laid – Lucknow Information


रायबरेली। जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित 34 राजकीय विद्यालयों (इंटर कॉलेजों व हाईस्कूल) में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत होने वाले कार्यों का रविवार को शिलान्यास हो गया। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी कार्यों का शिलान्यास किया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में पहुंचे बीजेपी के जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने शिलापटों का अनावरण किया। कार्यक्रम में अन्य कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे।

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय विद्यालयों का कायाकल्प करने के साथ ही कई नए कार्य कराए जाएंगे, ताकि विद्यालयों को बेहतर और संसाधन युक्त बनाया जा सके। इससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और पठन-पाठन में सुधार होगा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों में जरूरत के मुताबिक स्वच्छ पेयजल, बालक शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, बहुद्देशीय हॉल, पुस्तकालय कक्ष, भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं का निर्माण कराया जाएगा।

आठ प्रकार के 83 कार्य कराए जाएंगे, जिनपर 1849.50 लाख रुपये खर्च होंगे। प्रथम किस्त के रूप में 924.795 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को दिए जा चुके हैं। चार महीने में काम पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है। संचालन डीआईओएस ओमकार राणा ने किया। इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी, विवेक शुक्ला, जीबी सिंह, कमलाकांत त्रिवेदी, रतन सिंह, जितेंद्र मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।

राजकीय विद्यालयों में होने वाले निर्माण कार्य

22 बहुद्देशीय हॉल

22 स्वच्छ पेयजल

16 अतिरिक्त कक्ष

13 पुस्तकालय

5 बालक शौचालय

3 जीव विज्ञान लैब

1 भौतिक विज्ञान लैब

1 रसायन विज्ञान लैब

जुलाई में पूरे होंगे सभी निर्माण कार्य

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत होने वाले कार्यों का शिलान्यास हो गया है। निर्माण कार्य तीन जुलाई तक पूरा किया जाना है। इसके लिए कार्यदायी संस्था को प्रथम किस्त के रूप में 50 फीसदी धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

– ओमकार राणा, डीआईओएस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *