LatestLucknowTOP STORIES

Extra Than 9 Thousand Crore Will Be Invested In Dairy Sector In Uttar Pradesh. – Amar Ujala Hindi Information Reside


प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

दुग्ध उत्पादन के मामले में यूपी देश में नंबर वन है। प्रदेश में श्वेत क्रांति लाने के प्रयासों का ही नतीजा है कि इस सेक्टर ने न सिर्फ 9000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलने जा रहा है। पीएम मोदी ने हाल ही में वाराणसी में बनास काशी संकुल का शुभारंभ किया है। इससे पूर्वांचल के लाखों लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा।

दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि बनासकांठा डीसीएमपीयू लि. अब पहले चरण में रोजाना 10 लाख लीटर दूध की हैंडलिंग क्षमता के साथ एक डेयरी इकाई स्थापित करने की योजना बना रहा है। इसे दूसरे चरण में रोजाना 15 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बागपत में 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे 4000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी तरह सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. अभी यूपी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रहा है। वहीं, प्रदेश में अपनी यूनिटों को विस्तार देने के क्रम में कंपनी ने बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट ग्रिड गोंडा में 1100 करोड़ रुपये की लागत से यूनिट लगाने जा रही है। रिंकू डेयरी बरेली में 490 करोड़ और शाहजहांपुर में 300 करोड़ से उद्यम स्थापित कर रहा है। बरेली डेयरीज बरेली में 300 करोड़, मित्र सेवा इंश्योरेंस एंड फिनटेक 300 करोड़, गोपाल जी डेयरी हापुड़ में 252 करोड़, क्रीमी फूड्स बुलंदशहर में 250 करोड़, प्रधान मिल्क चिलिंग प्लांट मेरठ में 250 करोड़ और डेयरी क्राफ्ट बरेली में 212 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

ये बड़े प्रोजेक्ट्स भी देंगे रोजगार

इंडिया डेयरी, मेरठ, 200 करोड़ रुपये, 150 रोजगार

गोपाल जी डेयरी, बुलंदशहर, 172 करोड़ रुपये, 100 रोजगार

आनंदा डेयरी, हापुड़, 150 करोड़ रुपये, 300 रोजगार

आरएम डेयरी, अलीगढ़, 150 करोड़ रुपये, 200 रोजगार

मुरलीधर दुग्ध ग्राम उद्योग संस्थान, प्रयागराज, 150 करोड़ रुपये, 120 रोजगार

माया मिल्क फूड, इटावा, 150 करोड़ रुपये, 100 रोजगार

टेस्टी डेयरी, कानपुर देहात, 110 करोड़ रुपये, 200 रोजगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *