LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से आपको मिलने लगेगी Hero की धांसू बाइक, खरीदनी है तो तुरंत करें बुकिंग


हाइलाइट्स

हीरो मैवरिक 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 को शुरू होगी.
हीरो की इस बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है.
कंपनी मैवरीक 440 की बुकिंग 5,000 रुपये में कर रही है.

Hero Mavrick 440 Supply Date: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी सबसे पावरफुल और सबसे महंगी मोटरसाइकिल मैवरिक 440 (Hero Mavrick 440) को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है और इस कीमत पर यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 400cc की मोटरसाइकिल भी है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू करने की घोषणा की है.

हार्ले डेविडसन X440 की तरह, हीरो की इस बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, BS-6, E20 ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है. यह इंजन 27 bhp का पावर आउटपुट और 38 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

इस प्रीमियम बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं.

कम्पटीशन को देखें तो इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन एक्स440, केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर, स्पीड 400 जैसी बाइक्स से है.

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के बीच संयुक्त रूप से तैयार की गई Mavrick 440 मिडिलवेट बाइक का उत्पादन राजस्थान में हीरो मोटोकॉर्प की नीमराना प्लांट से किया जा रहा है. हीरो की यह बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आकर्षक डिजाइन में पेश की गई है. कंपनी मैवरीक 440 की बुकिंग 5,000 रुपये में कर रही है.

Tags: Auto Information, Bike information

FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 06:38 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *