LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

2-4 लाख नहीं, ये कंपनी एक साल में बेच डालेगी 8 लाख मोटरसाइकिल! दो बाइक बनी नोट छापने की मशीन!


हाइलाइट्स

राॅयन एनफील्ड ने FY2024 में 8 लाख बाइक बेचने का रखा लक्ष्य.
9 महीनों में बिकी 6,30,273 बाइक्स.
हर महीने औसतन 70 हजार बाइक्स की बिक्री.

नई दिल्ली. देश में 350cc बाइक्स की प्रमुख निर्माता रॉयल एनफील्ड जल्द ही 8 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री पूरी कर लेगी. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष (2023-24) में 8 लाख मोटरसाइकिलों की बिक्री का लक्ष्य रखा है. वित्त वर्ष 2023 से कंपनी ने बिक्री में मजबूती जारी रखी है. वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में, कंपनी ने कुल 6,30,273 यूनिट्स बाइक बेच दी हैं, जो कि 16 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. कंपनी को त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने में मदद मिली और इस दौरान कंपनी ने 80,958 यूनिट्स बाइक की बिक्री की. आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे ज्यादा बाइक्स की बिक्री वित्त वर्ष 2018 के दौरान की थी जो कि 8,37,669 यूनिट्स थी.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मनुफक्चरर्स (SIAM) की एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से नवंबर 2023 के बीच रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक्स की बिक्री में 18.42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि में कंपनी की बाइक्स की बिक्री 5,25,300 यूनिट्स रही. SIAM की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक सेगमेंट में बुलेट, क्लासिक और हंटर 350 की सबसे ज्यादा डिमांड है. वहीं, मिटिओर 350 भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ब्रांड को बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और आर्थिक मंदी सहित कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कंपनी को पूरी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 तक बिक्री के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा.

हिमालयन बाइक की भी सेल्स रही तगड़ी
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 411cc बाइक्स को भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने अप्रैल से नवंबर 2023 के बीच इस बाइक की 25,843 यूनिट्स डिस्पैच कीं. इसके अलावा कंपनी की 650 ट्विन और सुपर मिटिओर 650 की डिमांड में भी इजाफा हुआ. साल 2023 के पहले 9 महीनों में 650cc बाइक्स की बिक्री में 74% का इजाफा दर्ज किया गया. इस दौरान 650cc बाइक्स की कुल 21,839 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.

हर महीने बिकीं 70 हजार से ज्यादा बाइक्स
कंपनी ने साल 2023 में हर महीने औसतन 70,030 यूनिट्स की बिक्री की है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में अभी तीन महीने बाकि हैं. कंपनी को उम्मीद है कि अंतिम तीन महीनों में 8 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पूरा कर लिया जाएगा.

नई हिमालयन 450 रही खास आकर्षण
पिछले साल के आखिरी महीने में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, एडवेंचर बाइक लवर्स को खूब पसंद आ रही है. कंपनी ने इसे बिलकुल नए इंजन और डिजाइन के साथ पेश किया है. रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन में 452cc क्षमता का नया सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है, जो लगभग 40 बीएचपी का पॉवर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

पुरानी हिमालयन का 411cc इंजन महज 24.3 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता था. पुरानी हिमालयन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, लेकिन नए हिमालयन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन भी दिया गया है. भारत में नई हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tags: Auto Information, Auto gross sales, Bike information, Royal Enfield

FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 11:34 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *