LatestNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

Large motion wanted to make judiciary impartial | न्यायपालिका स्वतंत्र बनाने के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत: प्रयागराज पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा, बुलडोजर चलाने का जिक्र कानून में नहीं – Prayagraj (Allahabad) Information


प्रयागराज5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण आज शनिवार को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां सिविल लाइंस स्थित शंकर मेमोरियल हॉल में उप्र कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए। सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक न्याय और सजग न्यायपालिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को उन्होंने संबोधित किया। कहा कि “न्यायपालिका का दायित्व है कि वह हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करे, लेकिन हम देख रहे हैं कि वह मूकदर्शक बनकर बैठी है।”उन्होंने कहा कि इस समय वकीलों और आम जनता को न्यायिक सुधार के बारे में सोचना चाहिए। न्याय पालिका को फिर से स्वतंत्र बनाने के लिए खड़ा होना चाहिए। इसके लिए एक आंदोलन किया जाना चाहिए। न्यायपालिका के सारे फैसले करीब-करीब सरकार के हक में जा रहे हैं। सरकार चाहे जो करे उसे होने दिया जा रहा है, चाहे व जितना भी गैर संवैधानिक क्यों न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून में नहीं लिखा है कि किसी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

अधिवक्ताओं काे आना होगा आगे : अनुग्रह नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *